पलवल : बीमा एजेंट ने फर्जी एग्रीमेंट बनवा 10 करोड़ की जमीन हड़पने किया प्रयास

पलवल : बीमा एजेंट ने फर्जी एग्रीमेंट बनवा 10 करोड़ की जमीन हड़पने किया प्रयास
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : बीमा एजेंट ने फर्जी एग्रीमेंट बनवा 10 करोड़ की जमीन हड़पने किया प्रयास


पलवल, 6 फ़रवरी (हि.स.)। पलवल के अलावलपुर गांव में करोड़ों रुपए कीमत की जमीन को हड़पने के लिए फर्जी एग्रीमेंट बनवाने का मामला मंगलवार को प्रकाश में आया है। धोखाधड़ी व षडयंत्र में आरोपी के साथ उसकी पत्नी व एक वकील सहित अन्य लोग शामिल हैं। इसी जमीन को हड़पने के लिए वर्ष-2018 में भी फर्जीवाड़ा किया गया था। इसका मुकदमा भी तब दर्ज हुआ था। कैंप थाना पुलिस ने अब व्यक्ति की शिकायत पर एक नया केस दर्ज किया है। छानबीन जारी है।

मिली जानकारी के अनुसार अलावलपुर गांव निवासी देवेश डागर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी गांव में जमीन है। इस जमीन की कीमत करीब 10 करोड़ रुपए है। गांव का ही रोहताश उसकी जमीन को हड़पने के लिए साजिश रच रहा है। रोहताश बीमा एजेंट है और उसने उसका बीमा किया था। बीमा के लिए आरोपी रोहताश ने उसके खाली कागजातों पर हस्ताक्षर कराए थे। उन्हीं कागजों का इस्तेमाल कर उसकी जमीन हड़पने के लिए षडयंत्र कर रहा है। उसने आरोप लगाया कि रोहताश ने उसकी दो कनाल जमीन को हड़पने के लिए एक फर्जी एग्रीमेंट तैयार कराया। देवेश ने बताया कि इस एग्रीमेंट में दी गई चेक संख्या के चैक बैंक से जारी ही नहीं हुए। इसकी वजह से आरोपी रोहताश की धोखाधड़ी व षड़यंत्र पकड़ा गया।

कैंप थाना प्रभारी सीमा ने बताया कि पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर अलावलपुर निवासी रोहताश, उसकी पत्नी गीता, वकील जयसिंह, कैलाश, रूप सिंह व संदीप कुमार के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। देवेश का आरोप है कि रोहताश ने वर्ष-2018 में भी उसकी जमीन हड़पने का प्रयास किया था। इसमें आरोपी ने तारीख पर फर्जी रसीद का प्रयोग किया था। उसे जब इस बारे में पता चला तो उसने अपनी शिकायत पुलिस में दी थी। कैंप थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story