पलवल: नया साल सेलिब्रेशन में शराब पीकर हंगामा करने वालाें पर पुलिस की कड़ी नजर
पलवल, 31 दिसंबर (हि.स.)। जिला पलवल में नव वर्ष 2024 के स्वागत में होने वाली पार्टी और जश्न मनाने वालों की सुविधा के लिए पुलिस ने कई हिदायतें जारी कर दी हैं। जिनका पालन न करने वालों को कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा। इसके लिए पुलिस 31 दिसंबर को पूरी तरह से अलर्ट रहेगी।
शराब पीकर गाड़ी चलाने, हुड़दंग मचाने, शराब पार्टी या हुक्का बार का आयोजन करने वालों, सार्वजनिक स्थानों पर बिना अनुमति के डीजे लगाकर डांस करने, रात के समय गाड़ियों में तेज आवाज में गाने बजाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर रहेगी। एसपी डॉ. अंशु सिंगला का कहना है कि जिले में 31 दिसंबर को पुलिस होटल, रेस्टोरेंट, ढाबा, बैंक्वेट हॉल व अन्य सार्वजनिक स्थानों की जांच भी करेगी।
जांच के दौरान सार्वजनिक स्थानों पर कहीं भी शराब पीते, परोसते, बेचते या ले जाता कोई व्यक्ति पकड़ा गया तो नया साल उसे थाने की हवालात में बिताना पड़ सकता है। इतना ही नहीं, बिना अनुमति के हुक्का बार डांस पार्टी व बियर पार्टी का आयोजन करने वालों और अपने घर-गाड़ियों में तेज आवाज में डीजे बजाना भी परेशानी का कारण बन सकता है।
एसपी पलवल डॉ. अंशु सिंगला ने कहा कि 31 दिसंबर व 1 जनवरी की रात में यदि किसी को कोई परेशानी हो, तो वह पुलिस को 112 नंबर पर सूचना दे। सूचना देने के बाद 10 से 15 मिनट के अंदर पुलिस मौके पर पहुंच जाएगी और उचित कानूनी कार्रवाई अमल में लाएगी। इस संबंध में सभी थाना प्रभारियों व डीएसपी को अलर्ट कर दिया गया है। इसके अलावा गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी तुरंत सूचना पुलिस को दें।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।