पलवल: गोदाम की दीवार तोड़ कर लाखों की इंडक्शन मोटरें चोरी
पलवल, 5 फरवरी (हि.स.)। पलवल में जैदापुर गांव के निकट स्थित एबीबी विमको के गोदाम की दीवार तोड़ कर चोरों ने 3 लाख रुपए कीमत की इंडक्शन मोटरें चोरी करने का मामला सोमवार को सामने आया है। पुलिस ने कंपनी के मैनेजर की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है। कंपनी से मिली सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की पहचान के प्रयास में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार एबीबी इंडिया लिमिटेड के मैनेजर मनीष तोमर ने दी शिकायत में कहा है कि उनकी कंपनी का जैदापुर गांव में गोदाम है। उसमें कंपनी में तैयार हुए इंडक्शन का स्टॉक रखा जाता है और फिर ग्राहकों को भेज दिया जाता है। गोदाम पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने जब गोदाम को खोल कर अंदर निरीक्षण किया तो पाया की शेड के पीछे की दीवार में एक छेद किया हुआ था।
इसकी सूचना सुरक्षा गार्ड ने तुरंत कंपनी के सुपरवाइजर को दी तो स्टाक चैक किया। इसमें 20 नग इंडक्शन मोटरें गायब मिलीं। वहां पर करीब तीन लाख रुपए कीमत की इंडक्शन मोटरें रखी हुई थीं। इसके बाद गोदाम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की तो पाया कि दो लोग दीवार में किए गए छेद से मोटरों को उठाकर ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
गदपुरी थाना प्रभारी राजबीर ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि मैनेजर की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी में दिखाई दे रहे दोनों व्यक्तियों की पहचान कराई जा रही है, पहचान होते ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।