पलवल: 2047 में देश विकसित राष्ट्र होने का प्राप्त करेगा गौरव: दीपक मंगला
पलवल, 29 दिसंबर (हि.स.)। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत बडौली खंड के गांव घोडी व प्रहलादपुर व खंड हसनपुर के गांव सहदेव नगला व काशीपुर में शुक्रवार को जनसंवाद कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिनमें मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक दीपक मंगला ने शिरकत कर अपना उद्बोधन दिया।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व राज्य के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने देश-प्रदेश में अंत्योदय व गरीब के कल्याण व उसके उत्थान से संबंधित योजनाएं चलाकर गरीबों को समाज की मुख्यधारा से जोडने का कार्य किया है। उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान विभिन्न स्टॉल व प्रदर्शनी का अवलोकन किया तथा आत्मनिर्भर व विकसित भारत का संकल्प दिलाया। केंद्र व प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं का लाभ लेने के लिए इन जन संवाद कार्यक्रमों में आमजन भारी संख्या में पहुंच रहे हैं।
विधायक दीपक मंगला ने कहा कि भारत की आजादी के सौ वर्ष पूरे होने पर वर्ष 2047 में देश आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र होने का गौरव प्राप्त करेगा। इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने का विजन दिया है।
इन कार्यक्रमों में विभिन्न विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देकर पात्र व्यक्तियों को लाभ प्रदान किया। वैन के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का शुभ संदेश भी लोगों ने सुना व देखा। इस अवसर पर एसडीएम लक्ष्मी नारायण, घोडी की सरपंच मेमबती, प्रहलादपुर सरपंच पदम सिंह, सहदेव का नगला के सरपंच धर्मेंद्र कुमार, मीरका के सरपंच जफरान प्रवीण, हुचपुरी सरपंच अरशिदा, गौडोता से बहादुर सिंह सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।