पलवल :ससुरालियों ने दामाद को पीटा, 8 नामजद सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

पलवल :ससुरालियों ने दामाद को पीटा, 8 नामजद सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल :ससुरालियों ने दामाद को पीटा, 8 नामजद सहित 18 के खिलाफ मुकदमा दर्ज


पलवल, 12 जून (हि.स.)। पति-पत्नी के झगड़े का निपटारा करने के लिए आयोजित पंचायत में पत्नी पक्ष के लोगों ने पति पक्ष के लोगों के साथ मारपीट कर धमकी देने का बुधवार को मामला प्रकाश में आया है। होडल थाना पुलिस ने पति पक्ष की शिकायत पर पत्नी पक्ष के 8 नामजद सहित 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार भुलवाना गांव निवासी भारतवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके बेटे वीरेंद्र और उसकी पत्नी गीता का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसको लेकर गीता ने अपने मायके फोन कर अपने परिनजों को बुला लिया। जिसके बाद उसकी पुत्रवधू गीता के भाई रामनगर पलवल निवासी हेमराज, कमल, पिता लखमी, मां विद्या और मुकेश तथा अंधोप निवासी अनुज व शिवचरण के अलावा दस अन्य व्यक्ति पंचायत लेकर उनके घर पहुंच गए।

पंचायत के दौरान की मारपीट

पंचायत में दोनों पक्षों की बात चल रही थी, तभी रात के करीब दस बजे मुकेश एक दम गुस्से में उठा और उसके बेटे सूरज पर हमला बोल दिया। जिसके बाद उनके साथ आए अन्य लोगों ने भी सूरज को लाठी, डंडों से पीटना शुरू कर दिया। सूरज को बचाने के लिए जब उसकी पत्नी देवबत्ती, पुत्रवधुओं पूजा, प्रीति आई तो बीच बचाव में उनके कपड़े फट गए और मेरे बेटे सूरज को उक्त लोगों ने पीटकर घायल कर दिया।

पंचायत में भुलवाना गांव निवासी विजयपाल, सत्पाल व भीम सहित अन्य लोग भी मौजूद थे। आरोपी धमकी देकर गए है कि आज तो पंचायत थी, इसलिए बच गए आइंदा मौका मिलेगा तो जान से मार देंगे। जिसके बाद पीड़ित अपने घायल बेटे सूरज व अन्य को उपचार के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा। जिनका अस्पताल में उपचार कराया गया।

होडल थाना प्रभारी मौहम्मद इलियास ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि पति पक्ष की शिकायत पर पत्नी पक्ष के 8 नामजद सहित 18 लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story