पलवल : सड़क हादसे में एक भाई की मौत, दूसरा गंभीर घायल

WhatsApp Channel Join Now

पलवल, 22 अप्रैल (हि.स.)। जिले के सोहना रोड पर एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका भाई घायल हो गया। मामले की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार श्याम नगर पलवल के गोपाल और उसका छोटा भाई यशपाल अल्लिका गांव से दुकान के पैसों का तगादा करके लौट रहे थे। घुघेरा गांव के पास पलवल की तरफ से तेज गति से आ रही बाइक ने उनकी स्कूटी को टक्कर मार दी। दोनों भाई सड़क पर गिर पड़े। राहगीरों की मदद से दोनों घायलों को फरीदाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहीं उपचार के दौरान यशपाल की मौत हो गई।

शहर थाना प्रभारी प्रकाशचंद ने मंगलवार को बताया कि घायल गोपाल की शिकायत पर अज्ञात बाइक राइडर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने यशपाल के शव का पोस्टमॉर्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस के अनुसार आरोपी बाइक राइडर की तलाश जारी है। बाइक यूपी नंबर की है और जल्द ही राइडर को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story