पलवल: अच्छी नियत से मेहनत करने पर जीवन में निश्चित सफलता मिलेगी: डा. अंशु सिंगला
पलवल, 26 अक्टूबर (हि.स.)। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद की जिला शाखा पलवल द्वारा पुराना जीटी रोड पर स्थित बाल भवन के प्रांगण में तीन दिवसीय मंडल स्तरीय बाल दिवस समारोह का शुभारंभ गुरुवार को पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके किया।
पुलिस अधीक्षक डा. अंशु सिंगला ने कहा कि अच्छी नियत से मेहनत करेंगे तो जीवन में निश्चित रूप से सफलता मिलेगी। जीवन में कभी भी निराश न हों। असफल होने की स्थिति में भी दुगुनी मेहनत करके सफलता की ओर अग्रसर होंवें। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात के सभी नियमों का पूर्ण रूप से पालन करना चाहिए। यातायात के नियमों का उल्लंघन न केवल अपराध है बल्कि अपने व दूसरे के जीवन के साथ खिलवाड है। इसलिए यातायात के नियमों के बारे में स्वयं जागरूक होकर दूसरे लोगों को भी जागरूक करें। उन्होंने सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत किए गए बेहतरीन गु्रप डांस व सोलो डांस की सराहना करने के साथ-साथ विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की भी कामना की।
इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता में पलवल, फरीदाबाद व नूंह जिला के विद्यार्थियों ने भाग लिया। पहले दिन अपनी-अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया। गुरुवार को आयोजित की गई प्रतियोगिता में विद्यार्थियों द्वारा गु्रप डांस व सोलो डांस का आयोजन किया गया। जिला बाल कल्याण अधिकारी सुरेखा डागर ने समारोह में पधारने पर मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेट कर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रणवीर मनोज, सीडब्ल्यूसी भगत सिंह तेवतिया, आजीवन सदस्य मनोज, रामेश्वर, जसवीर तेवतिया, सुरजीत, कृष्णा, निर्णायक कमेटी के सदस्य डा. मोनिका, डा. वंदना, डा. सूरज, पूनम यादव, प्रधानाचार्या डा. मोनिका, डा. शिवा वर्मा, कंचन माहेश्वरी सहित सभी कर्मी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।