पलवल: बेटियां शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा: नेहा सिंह

पलवल: बेटियां शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा: नेहा सिंह
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: बेटियां शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा: नेहा सिंह


पलवल, 23 जनवरी (हि.स.)। बेटियां शिक्षित होगी तो पूरा समाज शिक्षित होगा। बेटियों की शिक्षा पर ज्यादा ध्यान दें ताकि एक बेहतर समाज का निर्माण हो सके। गांव नागल ब्राह्मण में कंबल वितरण करते हुए कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त नेहा सिंह ने कही। इस दौरान काफी महिलाओं को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नेहा सिंह ने कम्बल वितरित किए। इस दौरान इलाके के 10 से अधिक सरपंचों को सम्मानित किया गया।

समारोह को संबोधित करते हुए जिला उपायुक्त सिंह ने कहा कि हाड कंपा देने वाली ठंड में ठिठुरते लोगों को सर्दी से बचाने के लिए कंबल वितरण करना पुण्य का कार्य है। गांव नांगल ब्राह्रमण निवासी जीतू सरपंच की तरफ से आयोजित इस कार्यक्रम में डीसी नेहा सिंह ने गांव में जोहड़ की सफाई करने, जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से बिछाई गई पानी की लाइन के दौरान की गई खुदाई से खराब हुए रास्तों की मरम्मत करने, गांव बैंक खोलने और सफाई करवाने की बात कही। परिवार पहचान पत्र की त्रुटि ठीक करने, बुजुर्गो की पेंशन बनवाने की बात कही। माध्यमिक स्कूल में सफाई कर्मचारी और चौकीदार की नियुक्ति शिक्षा विभाग के अधिकारियों से बात कर की जाएगी।

इस मौके पर बीडीपीओ नरेश शर्मा और डीआईपीआरओ सुरेंद्र बजाड़ मुख्य तौर पर मौजूद रहे। गांव के सरपंच जितेंद्र कुमार व प्रमुख समाज सेवी सतीश कुमार ने जिला उपायुक्त नेहा सिंह का शाल व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत किया। इस दौरान 500 से अधिक कंबलों को वितरण किया गया। इस मौके पर पूर्व सरपंच लेखराज शर्मा, महेंद्र सरपंच मंरोली, दिनेश सरपंच, सुशील सरपंच, सरपंच सुरेश कुमार, संजीत सरपंच ,युधिष्ठर शर्मा सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story