पलवल : पति-पत्नी ने हड़पे ढ़ाई लाख रुपए, मुकदमा दर्ज
पलवल, 11 नवंबर (हि.स.)। पलवल में पति-पत्नी ने एक व्यक्ति को लोन दिलाने का झांसा देकर करीब ढाई लाख रुपए हड़प लिए। साथ ही उससे आठ ब्लैक भी ले लिए। उसे न तो लोन मिला और न ही उसके दिए रुपए लौटाए गए खाली चेक भी वापस नहीं आए। उल्टे आरोपियों ने उसे जान से माने की धमकी दी। कैंप थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार न्यू कॉलोनी पलवल निवासी प्रताप सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी एक कंपनी आकाश योग हेल्थ प्रोडेक्टस के नाम से सिडकुल हरिद्वार में स्थित है। इसका वह स्वयं मैनेजिंग डायरेक्टर है। कंपनी का ऑफिस दिल्ली-मधुरा रोड़ पर सीकरी में स्थित है उसे कंपनी के संचालन के लिए उसे ऋण (लोन) की आवश्यकता थी। इसके लिए कपिल मारवाह व उसकी पत्नी संगीता मारवाह उसके घर आए और बताया कि वे आठ-नौ करोड़ रुपए का लोन करा देंगे उसको उन पर विश्वास हो गया और उनकी बातों में आ गया। उन्होंने लोन दिलाने के बदले पांच प्रतिशत कमीशन की मांग की तो उसने 2 लाख 36 हजार रुपए उनकी फर्म के खाते में ट्रांसफर कर दिए।
कुछ दिन बाद जब लोन की बात की तो कहा कि एचडीएफसी बैंक में प्रोसेस नहीं हो रहा है, तो उसने अपने रुपए वापस मांगे। उन्होंने कहा कि एक्सेस बैंक में बातचीत चल रही है 100 प्रतिशत लोन हो जाएगा। लेकिन आपको सिक्योरिटी के तौर पर 5 लाख नकद व 8 ब्लैक चेक देने होंगे। जिस पर उसने अपनी कंपनी के आठ ब्लैक चेक सिक्योरिटी के रूप में कपिल व उसकी पत्नी को दे दिये इसके बाद 5 फरवरी को एक्सेस बैंक से उसके पास एक पत्र आया कि आपका 7 करोड़ 60 लाख रुपए का ऋण स्वीकृत हो गया है। वह ऋण के पैसों का इंतजार करने लगा, लेकिन उसे उक्त धनराशि कभी प्राप्त नहीं हुई और ऋण कैंसिल का मैसिज उसकी ई-मेल पर आ गया। उक्त दंपती ने उसके साथ धोखाधड़ी कर पैसे वापस नहीं दिया, बल्कि बैंक चेकों में 30 लाख रुपए की धनराशि भरकर आठ चेक एक ही तारीख में प्रस्तुत कर दिये। कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने उसकी शिकायत पर दंपति के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।