पलवल : हाई वॉल्टेज तार टूटकर बाइक पर गिरा, जिंदा जले पति-पत्नी, एक गंभीर

पलवल : हाई वॉल्टेज तार टूटकर बाइक पर गिरा, जिंदा जले पति-पत्नी, एक गंभीर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : हाई वॉल्टेज तार टूटकर बाइक पर गिरा, जिंदा जले पति-पत्नी, एक गंभीर


पलवल : हाई वॉल्टेज तार टूटकर बाइक पर गिरा, जिंदा जले पति-पत्नी, एक गंभीर


पलवल : हाई वॉल्टेज तार टूटकर बाइक पर गिरा, जिंदा जले पति-पत्नी, एक गंभीर


पलवल, 10 दिसंबर (हि.स.)। नगर में रविवार को दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। घोडी गांव के सरकारी स्कूल के सामने बिजली का हाईटेंशन तार अचानक टूट कर बाइकसवार दंपति पर गिर गया। हादसे में दंपति की जिंदा जल कर मौत हो गई। एक अन्य युवक भी झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गया।

जानकारी अनुसार चांदहट गांव निवासी नानक चंद ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि रविवार दोपहर बाद वह अपने चाचा के लड़के दीपक के साथ छांयसा गांव रिश्तेदारी में जा रहा था। दूसरी बुलेट बाइक पर उसकी बुआ का बेटा बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी सवार थे। जब उनकी बाइक घोडी गांव के सरकारी स्कूल के सामने पहुंची तो अचानक हाई वॉल्टेज बिजली तार टूट कर बच्चू की बाइक पर गिर गया। उसने बताया कि जब तक कुछ समझ पाते उससे पहले उनकी बाइक भी बिजली तार की चपेट में आ गई। वह स्वयं साइड में गिर गया। बच्चू, सत्तो व दीपक हाई वॉल्टेज बिजली के करंट चपेट में आकर बुरी तरह से जलने लगे। करंट के भय से लोग बचाव में कुछ नहीं कर पाए। लोगों ने बड़ी मुश्किल से तार को अलग किया तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्चू व उसकी पत्नी सत्तो देवी को मृत घोषित कर दियाए जबकि दीपक को गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर के लिए रेफर कर दिया। दीपक को आनन-फानन में दिल्ली ले जाया गया है, उसकी हालत नाजुक बताई गई है।

शिकायत में कहा कि ये हादसा बिजली निगम की लापरवाही के कारण हुआ है। नागरिक अस्पताल में परिजनों ने बताया कि जर्जर तार होने की वजह से वह टूट गया, जिसकी चपेट में आने से एक परिवार उजड़ गया। 45 वर्षीय बच्चू मजदूरी कर परिवार का लालन-पालन करता था। उसके दो बच्चे हैं, एक लड़की पिंकी 19 वर्ष व लड़का कल्लू 17 वर्ष का है।

थाना प्रभारी कैलाशचंद भड़ाना ने बताया कि शिकायत पर बिजली निगम के खिलाफ लापरवाही का मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस जांच कर रही है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने शवों को परिजनों को सौंप दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त/सुनील/सुनील

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story