पलवल : प्लाट में धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने खाया जहर,मुकदमा दर्ज

पलवल : प्लाट में धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने खाया जहर,मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : प्लाट में धोखाधड़ी से आहत होकर युवक ने खाया जहर,मुकदमा दर्ज


पलवल, 1 मई (हि.स.)। पलवल में प्लाट को लेकर विवाद में एक व्यक्ति ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने का मामला बुधवार को सामने आया है। प्लाट का बयाना लेने के बाद प्लाट बदलने का विरोध करने पर उसके साथ मारपीट की गई और दूसरा प्लाट लेने का दबाब बनाया गया। पुलिस ने मृतक की पत्नी की शिकायत पर 2 नामजद के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज किया है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार गेलपुर गांव निवासी मंजू ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसके पति परमवीर ने 200 वर्ग गज का एक प्लाट लीलावती से खरीदने के लिए लालपुर गांव निवासी नेत्रपाल ने बात कराई। इसका सौदा रेलवे क्रॉसिंग गौडोता चौक होडल निवासी लेखराज के वहां तय हुआ। इसके बाद नेत्रपाल व लेखराज ने मिलकर उसके पति को उक्त प्लाट की कीमत 14 लाख 50 हजार रुपए बताई। इसके बाद 8 लाख रुपए बयाने के तौर पर दे दिए गए।

मंजू ने बताया कि उसका पति खरीदे हुए प्लाट पर पहुंचा तो लेखराज व नेत्रपाल ने दूसरी प्लाट बताई, जो पहली वाली प्लाट से दूसरी थी। उन्होंने कहा कि यह प्लाट तो वह नहीं है, जो हमें खरीदने से पहले दिखाई गई थी। दोनों ने कहा कि यही प्लाट लेनी पड़ेगी। इसको लेकर उसके पति व इन दोनों में कहासुनी हुई और उसके बाद दोनों आरोपियों ने उसके पति को धक्के देते हुए कहा कि जो करना है वो कर लेना। इसके बाद से उसके पति परमवीर परेशान रहने लगे।

महिला के अनुसार तीन-चार दिन पहले उसके पति ने दोबारा उनसे कहा कि या तो वही प्लाट दे दो या फिर मेरे पैसे वापस दे दो। इस पर उन्होंने कहा कि अब तुझे कुछ नहीं मिलेगा, जो करना है कर ले। इसके बाद से उसके पति दुखी और परेशान रहने लगे और नेत्रपाल व लेखराज के कारण मजबूर होकर अपनी जान दे दी। मंजू का आरोप है कि ये दोनों ही उसके पति की मौत के जिम्मेदार हैं।

सदर थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बुधवार को बताया कि शिकायत पर दोनों आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 306, 34 के तहत केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story