पलवल: ग्रामीण बैंक में लगी भीषण आग,6 लाख रूपये सामान जलकर राख
पलवल, 5 जुलाई (हि.स.)। हसनपुर चौक होडल स्थित सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक में शुक्रवार को अचानक आग लगने का मामला प्रकाश में आया है। यहां बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट हुआ था। आसपास के लोगों ने जब बैंक में से धुआं निकलता देखा तो उन्होंने आग की सूचना बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों को दी। सूचना मिलते ही बैंक के प्रबंधक राकेश व अन्य कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों ने आसपास लोगों के सहायता से आग पर काबू पाया। आग से बैंक में भारी नुकसान हुआ है।
सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक होडल शाखा में शुक्रवार सुबह बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण अचानक आग लग गई। बैंक के आसपास रहने वाले लोगों ने सुबह जब बैंक में धुआं निकलता देखा तो वे नजदीक पहुंचे, इतनी ही देर में बैंक के अंदर से आग की लपटें उठने लगी। उन्होंने बैंक के अधिकारियों, कर्मचारियों व पुलिस को बैंक में आग लगने की सूचना दे दी।
सूचना मिलते ही पुलिस व बैंक के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जब तक बैंक के अधिकारियों ने बैंक को खोला तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। आग की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी भी मौके पर पहुंच गई। दमकल विभाग के कर्मियों ने आसपास के लोगों की मदद से लगभग डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया गया।
बैंक प्रबंधक राकेश ने बताया कि बैंक में बिजली की तारों में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। उन्होंने बताया कि आग में बैंक में लगा फर्नीचर, कुछ कागजात, एसी अन्य सामान जलकर खाक हो गया। उन्होंने बताया कि इस आग में लगभग 6 लाख रुपए का सामान आग की भेंट चढ़ गया। इसके अलावा आग में बैंक में रखी नकदी को कोई नुकसान नही हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।