पलवल में घर के बाहर खेल रहे बच्चों को कार ने कुचला,एक बच्ची की मौत एक गंभीर
पलवल, 11 जनवरी (हि.स.)। जिले में अलग-अलग सड़क हादसों ने एक बार फिर तेज रफ्तार और लापरवाही की कीमत मासूमों से वसूल ली। घर के बाहर खेल रहे बच्चों को वाहनों ने टक्कर मार दी। इन हादसों में एक चार वर्षीय बच्ची की मौत हो गई, जबकि तीन वर्षीय बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने दोनों मामलों में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पहला हादसा चांदहट थाना क्षेत्र के एक गांव में हुआ। यहां रहने वाले नरेश कुमार ने पुलिस में शिकायत दी कि उनकी चार वर्षीय बेटी साक्षी घर के पास खेल रही थी। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ब्रेजा कार ने उसे जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बच्ची ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। आरोप है कि कार गांव निवासी संजीव चला रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर बच्ची का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है।
दूसरा हादसा सिकंदरपुर गांव में सामने आया। लोकेंद्र ने शिकायत में बताया कि उनका तीन वर्षीय बेटा तनिष्क घर के बाहर खेल रहा था। तभी एक काले रंग की थार गाड़ी ने तेज गति और लापरवाही से चलाते हुए बच्चे को टक्कर मार दी। हादसे के बाद चालक घायल बच्चे को मौके पर छोड़कर फरार हो गया। तनिष्क को गंभीर चोटें आई हैं और उसका इलाज पलवल के एक निजी अस्पताल में चल रहा है।
पुलिस का कहना है कि दोनों मामलों में फरार वाहन चालकों की तलाश की जा रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि रिहायशी इलाकों में वाहन धीमी गति से चलाएं, ताकि इस तरह की दर्दनाक घटनाओं को रोका जा सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

