पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिक पर मारा छापा

पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिक पर मारा छापा
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फर्जी क्लीनिक पर मारा छापा


पलवल, 31 जनवरी (हि.स.)। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पलवल के चांदहट थाना अंतर्गत कटेसरा गांव में चल रहे एक क्लीनिक पर छापेमारी कर एक व्यक्ति को मौके से पकड़ा है। क्लीनिक से दवाइयां भी बरामद की गई हैं। जिन्हें स्वास्थ्य विभाग ने अपने कब्जे में लेकर सील बंद कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्लीनिक पर मिले व्यक्ति को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है। छापेमारी टीम ने चांदहट थाना में आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस भी दर्ज करा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान के अनुसार उन्हें सूचना मिली थी कि कटेसरा गांव में एक चिकित्सक द्वारा अवैध तरीके से क्लीनिक चलाया जा रहा है। वह लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है। इसके बाद उन्होंने छापेमारी के लिए टीम गठित की। मरीज का उपचार कर रहा था। उन्होंने एसएमओ डॉ. प्रवीण के साथ क्लीनिक में छापेमारी की। उन्हें बताए गए स्थान पर क्लीनिक खुला मिला। क्लीनिक पर उन्हें रमनलाल नाम का एक व्यक्ति मिला। इसके साथ ही टीम को क्लीनिक से लोकेश नाम का एक मरीज भी उपचार कराता हुआ मिला, जिसने टीम को बताया कि क्लीनिक संचालक रमनलाल ने उसे पर्ची पर बीमारी की दवा लिखकर दी और बराबर के मेडिकल स्टोर से लाने के लिए कहा। मरीज ने मेडिकल स्टोर से ली हुई दवा स्वास्थ्य विभाग की टीम के हवाले कर दी, जिन्हें टीम ने एक लिफाफे में सील कर दिया। डॉक्टर के पास बीईएमएस डिग्री मिली।

टीम ने रमनलाल से उसकी डिग्री मांगी। इस पर रमनलाल ने बीईएमएस की एक डिग्री टीम को दी, लेकिन इस डिग्री के आधार पर किसी भी मरीज का इलाज नहीं किया जा सकता है। इसके बाद टीम ने आरोपित रमनलाल को हिरासत में ले लिया। छापेमारी टीम ने क्लीनिक की जांच की तो उसमें कई उपकरण मिले। इसके बाद टीम ने उपकरणों को अपने कब्जे में ले लिया और आरोपित को पकड़कर चांदहट थाना पुलिस के हवाले कर दिया। चांदहट थाना प्रभारी ने बुधवार को बताया कि आरोपित के खिलाफ चांदहट थाना पुलिस में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

Share this story