पलवल : जमीनी विवाद के चलते जिम व क्लीनिक पर चलाई गोलियां

पलवल : जमीनी विवाद के चलते जिम व क्लीनिक पर चलाई गोलियां
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : जमीनी विवाद के चलते जिम व क्लीनिक पर चलाई गोलियां


पलवल, 11 मार्च (हि.स.)। पलवल में जमीन पर कब्जा करने की नियत से नकाबपोश बाइकर्स ने चौकीदार को जान से मारने की धमकी देते हुए जिम व क्लीनिक के दरवाजों पर गोलियां बरसा कर नुकसान पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार को पुलिस ने जिम मालिक की शिकायत पर चार लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बासवां गांव निवासी नरेंद्र ने पुलिस दी शिकायत में कहा है कि उसने बासवां से खिरबी गांव जाने वाले मार्ग पर अपने प्लाट में सरपंच फिटनेस के नाम से जिम खोल रखा है तथा इसी दुकान के साथ उसके ताऊ के बेटे नरवीर के प्लाट में गांव के ही निवासी अजय ने प्रीति क्लीनिक लैब खोली हुई है। जिसे लेकर गांव के ही निवासी मनोज कुमार से विवाद चल रहा है। मनोज उनसे इसी बात को लेकर रंजिश रखता है और उनके प्लाट व मकान पर कब्जा करना चाहता है।

बुलेट बाइक सवार युवकों ने चलाई गोली

शिकायतकर्ता के अनुसार मनोज, उसके भाई हरि सिंह, धीरज व प्रदीप ने मार्च 2023 में भी जिम वाले प्लाट पर तोडफ़ोड़ की थी। जिस पर हसनपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जिम पर रात्रि के समय गांव के ही निवासी ठाकुरलाल को बतौर चौकीदार लगाया हुआ है और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए है। सोमवार की रात बुलेट बाइक पर दो युवक आए और जिन्होंने जान से मारने की नियत से चौकीदार वाले टीनशेड व जिम के गेट पर गोलियां बरसाई। जिससे बिजली का मीटर, जिम का दरवाजा व टीनशेड क्षतिग्रस्त हो गए। चौकीदार ने जब अंदर से आवाज लगाई तो दोनों युवक उसे जान से मारने की धमकी देकर बाइक पर गोलियां चलाते हुए फरार हो गए। जिसके बाद बासवां गांव में उसके ताऊ के बेटे रोहताश की राधारानी मेडिकल स्टोर पर भी गोलियां चलाई।

हसनपुर थाना के पुलिस जांच अधिकारी एसआई शिवचरण ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को पीडित के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पीड़ित नरेंद्र ने कहा है कि उसे शक है कि इस वारदात को मनोज, उसके भाई हरि सिंह, धीरज व प्रदीप ने मिलकर कराया है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story