पलवल: अयोध्या से आए अक्षत के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
पलवल, 24 दिसंबर (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से भिजवाए गए पीतांबर रंग के अक्षत (चावल) के साथ रविवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। यात्रा का आयोजन देवनगर कालोनी के तत्वावधान में किया गया। भव्य शोभायात्रा श्याम नगर में स्थित लक्ष्मी नायरण मंदिर से शुरू होकर देवनगर में स्थित शिव मंदिर में अक्षत स्थापित कर कलश यात्रा निकाली। जिसके अंतर्गत शोभा यात्रा पूरे नगर के विभिन्न मुख्य मार्गों से निकाली गई।
यात्रा के दौरान राम मन्दिर निर्माण के लिए हुए संघर्ष को भी सांझा किया गया। कार्यक्रम में हजारों लोगों ने हिस्सा लिया और अक्षत आरती में हिस्सा लिया। इस दौरान विभिन्न स्थानों पर अक्षत यात्रा का पुष्प वर्षा करके स्वागत किया गया। इसके बाद अक्षत दर्शन का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। हजारों लोगों ने पवित्र अक्षत के दर्शन करके धर्म लाभ कमाने का काम किया।
पुजारी संजय भारद्वाज ने बताया कि यह पूजित अक्षत श्री राम जन्मभूमि से आए हैं, इस समय पूरे देश एवं पूरी दुनिया में यह जो पूजित अक्षत भिजवाए गए हैं। एक जनवरी से 15 जनवरी तक पलवल जिले के प्रत्येक घर – घर में निमंत्रणरूपी अक्षत भिजवाएं जायेंगे। इससे पहले इसे सभी सनातन धर्मी अपने घर में, अपने आसपास के देवालय शिवालय में जाकर हवन, यज्ञ, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति, सत्संग, सुंदरकांड एवं अन्य पूजा अर्चना करके अपनी श्रद्धा और भावना इससे जोड़ेंगे। यात्रा का समापन शिव मंदिर में अटूट प्रसाद के साथ किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक राजू शर्मा, कृष्ण शर्मा, देवनगर कालोनी निवासी, वेदप्रकाश थानेदार, दयाचंद गर्ग,पूर्व पार्षद रेवती प्रशाद सिंगला, बिजेंद्र शर्मा, कथावाचक धमेंद्र शास्त्री, राजे गोयल, राम प्रशाद,डॉ जितेंद्र सिंगला सहित सभी कालोनिवासी सहित अन्य भक्त भी मौजूद रहें।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।