पलवल: अयोध्या से आए अक्षत के साथ निकली भव्य कलश यात्रा

पलवल: अयोध्या से आए अक्षत के साथ निकली भव्य कलश यात्रा
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अयोध्या से आए अक्षत के साथ निकली भव्य कलश यात्रा


पलवल: अयोध्या से आए अक्षत के साथ निकली भव्य कलश यात्रा


पलवल, 3 जनवरी (हि.स.)। श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट अयोध्या से भिजवाए गए पीतांबर रंग के अक्षत (चावल) के साथ बुधवार को भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली गई। श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा के महोत्सव के निमित्त अयोध्या से आए हुए अक्षत निमंत्रण के लिए गांव सहनौली में कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अक्षत कलश यात्रा में सेंकड़ों महिलाओं सहित श्रद्धालुओं ने भाग लिया।

कलश यात्रा की शुरुआत राम कुंडा मंदिर से हुई। यह यात्रा दशहरा मैदान, होडल रोड, बस स्टैंड, आर्य कन्या गुरुकुल एवं गांव के प्रमुख मार्गो से होते हुए शिवाला मंदिर में संपन्न हुई। यात्रा में अक्षत निमंत्रण कलश सहित सेंकड़ों महिलाएं कलश लेकर यात्रा में शामिल हुई। ग्रामीणों द्वारा ट्रैक्टरों पर झंडा लगाकर तथा ढोल एवं बाजे सहित सेंकड़ों भगवा ध्वज हाथ में लिए जय श्री राम के जय घोष के साथ यह कलश यात्रा निकाली।

जिला मुख्य मार्ग प्रमुख दामोदर भारद्वाज ने बुधवार को बताया 500 वर्ष बाद भगवान राम अपने घर में लौट रहे हैं इसलिए हमारे लिए यह नया साल और 22 जनवरी 2024 इस बार सबसे अलग और विशेष है। इस दिन सभी दिवाली की तरह मनाएंगें। इतनी कुर्बानियों के बाद हमें यह घड़ी प्राप्त हो रही है, जब रामलाल अपने घर में विराजमान होंगें। प्रत्येक हिंदू को यह दिन उत्सव के रूप में मनाना चाहिए। हमारे बुजुर्गों की दिल की तमन्ना थी भगवान राम का सुंदर व भव्य मंदिर बने और आज यह सपना साकार हो रहा है। हम सब सौभाग्यशाली हैं जो इस समय के साक्षी बनने जा रहे हैं।

इसी उपलक्ष्य में बुधवार को यह सुंदर एवं भव्य कलश यात्रा निकल गई है । इस यात्रा के बाद हम सभी के घर अयोध्या से आए हुए अक्षत निमंत्रण पहुंचेंगे। हम सभी 22 जनवरी को जो अयोध्या नहीं जा सकते हैं वह अपने-अपने मंदिरों में भगवान राम की आरती करेंगे और भजन कीर्तन के साथ इस दिन को मनाएंगे। सभी सनातन धर्मी अपने घर में अपने आसपास के देवालय शिवालय में जाकर हवन, यज्ञ, हनुमान चालीसा, श्री राम स्तुति, सत्संग, सुंदरकांड एवं अन्य पूजा अर्चना करके अपनी श्रद्धा और भावना इससे जोड़ेंगे।

कलश यात्रा के अंत में प्रसाद वितरण के साथ यात्रा का समापन किया। इस अवसर पर जसवीर भगत, मास्टर प्यारेलाल शर्मा, कुलदीप सरपंच,छाजू राम,सत्यदेव, बजरंग दल के प्रखंड संयोजक भगवत शरण, प्रकाश, मेघ श्याम, हरिराम, मानसिंह, राहुल, डालचंद फौजी, डोरी लाल सैनी, जगदीश, चतुर्भुज आदि उपस्थित रहे l

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story