पलवल: सरकार ने अंत्योदय व गरीब हितैषी योजनाएं की हैं लागू: दीपक मंगला

पलवल: सरकार ने अंत्योदय व गरीब हितैषी योजनाएं की हैं लागू: दीपक मंगला
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: सरकार ने अंत्योदय व गरीब हितैषी योजनाएं की हैं लागू: दीपक मंगला


पलवल, 13 जनवरी (हि.स.)। भारत सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व हरियाणा सरकार मुख्यमंत्री मनोहर लाल के कुशल नेतृत्व में पिछले करीब साढ़े 9 साल से निरंतर गरीब लोगों के हक के लिए न केवल संघर्षरत है, बल्कि सरकार ने ऐसी योजनाएं लागू की हैं, जोकि पूरी तरह से अंत्योदय व गरीब हितैषी हैं। सरकार का मानना है कि सरकारी योजनाओं व सेवाओं पर पहला हक गरीब व्यक्ति का है। यह बात शनिवार को विधायक दीपक मंगला ने धौलागढ़ में शहरी क्षेत्र के वार्ड नंबर-8, 9, 10 के लोगों को सरकारी योजनाओं के प्रति जागरूक व लाभ देने के लिए पहुंची रथ यात्रा का स्वागत करते हुए कही।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार गरीबों और वंचित परिवारों के विकास के लिए निरंतर प्रयत्नशील है। हरियाणा सरकार द्वारा शुरू की गई मुख्यमंत्री परिवार उत्थान योजना गरीबों व वंचितों के लिए संकटमोचक का काम किया है। सरकार द्वारा गरीबों की की आमदनी में बढ़ोतरी करने के लिए अनेक योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

इसी क्रम में हथीन खंड के गांव मानपुर व पहाड़ी में संकल्प यात्रा का स्वागत विधायक प्रवीण डागर ने मुख्य अतिथि के रूप में किया। इस अवसर पर उनके साथ भाजपा महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष रश्मि सहरावत भी मौजूद रहीं। हथीन खंड के गांव मलोखड़ा व टोंका के साथ-साथ नगर पालिका क्षेत्र हथीन के वार्ड नंबर-04,05,06,08 में संकल्प यात्रा के स्वागत कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

इन सभी कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प दिलाया। कार्यक्रमों में मुख्य अतिथियों ने कार्यक्रम स्थल पर जिला प्रशासन द्वारा लगाए गए स्टॉलों का अवलोकन किया और विभागों के अधिकारियों से जानकारी ली। उन्होंने नमो दीदी ड्रोन की कार्य प्रणाली का अवलोकन किया और प्रधानमंत्री उज्जवला योजना की पात्र महिलाओं को घरेलु गैस कनैक्शन सिलेंडर सहित भेंट किए। मुख्य अतिथियों ने उत्कृष्टï कार्य करने वाले स्कूल के बच्चों, खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर स्थानीय निवासियों ने मुख्य अतिथियों सहित अन्य गणमान्य अतिथियों का भव्य स्वागत किया। इन कार्यक्रमों में गांव मानपुर सरपंच देवी सिंह, पहाडी सरपंच प्रियंका, मलोखडा सरपंच हामिद, टोंका सरपंच अफरोज सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story