पलवल: सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए हैं अभूतपूर्व कार्य - कृष्णपाल गुर्जर

पलवल: सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए हैं अभूतपूर्व कार्य - कृष्णपाल गुर्जर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए हैं अभूतपूर्व कार्य - कृष्णपाल गुर्जर


पलवल: सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए हैं अभूतपूर्व कार्य - कृष्णपाल गुर्जर


पलवल: सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में किए हैं अभूतपूर्व कार्य - कृष्णपाल गुर्जर


पलवल, 15 जनवरी (हि.स.)। पलवल जिले के उपमंडल हथीन के गांव भमरौला तथा होडल क्षेत्र के गांव गोपालगढ में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में सोमवार को केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर शामिल हुए। ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री का परंपरागत ढंग से पगडी बांधकर, फूलमालाएं पहनाकर व बडी माला के साथ भव्य स्वागत किया।

केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने नागरिक अभिन्नदन कार्यक्रम में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि कहा कि वर्तमान सरकार ने लोगों की सेवा-सुविधा को प्राथमिकता देकर कार्य किए हैं। केएमपी, केजीपी, बडौदरा-मुंबई एक्सप्रेस-वे, रेल कॉरीडोर निर्माण, ऐलिवेटिड पुल निर्माण से लोगों को बहुत सुविधा हुई है। लोग आज घंटों का सफर मिनटों में तय कर रहे हैं। केजीपी पर पेलक में इंटरचेंज निर्माण का कार्य चल रहा है और जिला का मेडिकल कॉलेज का निर्माण भी पेलक गांव में ही करवाया जाएगा।

लड़कियों की पढाई आगे जारी रखने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी पर ही महिला महाविद्यालयों का निर्माण हुआ है। सरकार ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य किए हैं। राजकीय विद्यालयों को मॉडल संस्कृति का रूप देकर अंग्रजी माध्यम से विद्यार्थियों की पढाई करवाई जा रही है।

सडक़ों का निर्माण, नहरों की साफ-सफाई, स्कूल, कॉलेज की इमारतों का निर्माण, आईआईटी, आईआईआईटी, आईआईएम, ऐम्स, मेडिकल कॉलेज, ऐयरपोर्ट, हाइवे निर्माण जैसे विकासशील कार्य हुए हैं।

किसानों को सेम की समस्या से निजात दिलाने के लिए क्षेत्र में 84 ट्यूबवैल पास किए गए हैं। उन्होंने कहा कि गांव मानपुर में लड़कियों के लिए महाविद्यालय खोला जाएगा।

इसके अलावा राष्टीय राजमार्ग पर स्थित गांव मित्रोल-औरंगाबाद, मुडकटी में सडक़ मार्ग पर पुल निर्माण की मंजूरी मिल चुकी है, इसकी टेंडर प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी। युवाओं के कौशल को निखारने के लिए दूधौला में श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय खोला गया है।

इस अवसर पर ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री के समक्ष गांव में विकास कार्य करवाने संबंधी मांगपत्र रखा। केंद्रीय राज्यमंत्री ने ग्रामीणों को इन सभी विकास कार्यों को शीघ्र पूरा करवाने का आश्वासन दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story