पलवल: संविधान के कारण समान न्याय, स्वतंत्रता का अधिकार मिला: विधायक

पलवल: संविधान के कारण समान न्याय, स्वतंत्रता का अधिकार मिला: विधायक
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: संविधान के कारण समान न्याय, स्वतंत्रता का अधिकार मिला: विधायक


पलवल: संविधान के कारण समान न्याय, स्वतंत्रता का अधिकार मिला: विधायक


हथीन (पलवल), 26 जनवरी (हि.स.)। उपमंडल हथीन की अनाज मंडी में शुक्रवार को 75वां गणतंत्र दिवस समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विधानसभा क्षेत्र तिगांव के विधायक राजेश नागर ने समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया और पुलिस की टुकडी की सलामी ली।

विधायक राजेश नागर ने कहा कि सन 1950 में आज ही के दिन हमारा संविधान लागू हुआ था। इसी संविधान के कारण हम सभी को समान न्याय, स्वतंत्रता एवं समानता का अधिकार मिला। उन्होंने उपमंडलवासियों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। विधायक राजेश नागर ने कहा कि गणतंत्र दिवस के साथ हमारे देशभक्तों के त्याग और बलिदान की एक लंबी गौरवगाथा जुड़ी हुई है। देश को आजादी दिलाने के लिए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, नेताजी सुभाषचंद्र बोस, शहीद भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव, चंद्रशेखर आजाद और उधम सिंह जैसे अनेक स्वतंत्रता सेनानियों ने लम्बा संघर्ष किया।

इस मौके पर विधायक राजेश नागर ने स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों व युद्ध वीरांगनाओं को शॉल भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर सहरावत सीनियर सेकेंडरी स्कूल हथीन की छात्राओं ने नफरत की लाठी तोड़ो, हथीन की छात्राओं ने भारत के अनेक रंग त्यौहार के संग जैसी मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भव्य प्रस्तुति दी। विधायक ने समारोह में भाग लेनी वाली टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने विभिन्न विभागों व अन्य क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम का मंच संचालन लीडर भजन पार्टी राजाराम ने किया।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story