पलवल: दुकान से हजारों का सामान चोरी,शिकायत पर मुकदमा दर्ज
पलवल, 14 जून (हि.स.)। पलवल में चोरी करने वाले गिरोह ने एक ही रात में दो अलग - अलग स्थानों पर लाखों रूपये का सामान चोरी करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। चोर दुकान का शटर तोड़ कर उसमें फ्रीज, गैस सिलेंडर व अन्य सामान को चोरी कर ले गए, जबकि ट्यूबवेल का जंगला उखाड़ कर सामान चोरी कर ले गए। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार मिल्क गन्नीकी गांव निवासी वीरपाल ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसने घोड़ी रोड़ पर भारत कॉनवैंट स्कूल के पास दुकान खोली हुई है। 13 जून को पीडित जब सुबह सो कर जगा तो देखा कि उसकी दुकान के आगे लोगों की भीड़ खड़ी हुई थी। जब दुकान पर पहुंचा तो देखा की शटर टूटा हुआ था और दुकान के अंदर से डबल डोर का फ्रीज, गैस सिलेंडर व अन्य सामान गायब था और जो सामान बचा था वह भी फैला हुआ पड़ा था।
उसने देखा की उसकी दुकान के पड़ोस में बना गांव के ही निवासी वेदपाल के ट्यूबवेल के कोठरे का जंगला उखाड़ कर दूर फेंका हुआ था और उसके अंदर से चोर सामान को चोरी कर ले गए। इसकी सूचना उन्होंने 112 नंबर पर पुलिस को दी, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के बाद लौट गई। चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में वीरपाल की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।