पलवल: गोदाम का शटर तोड कर पांच लाख रूपये का सामान चोरी
पलवल, 30 जनवरी (हि.स.)। चोरों ने गोदाम का शटर तोड़कर पांच लाख रुपए का सामान चोरी करने का मामला मंगलवार को सामने आया है। पलवल शहर थाना ने पीड़ित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार घोड़ी गांव निवासी धर्मेंद्र ने शहर थाना पुलिस में शिकायत में कहा कि वह हरियाणा फायर कंट्रोल में डायरेक्टर के पद पर तैनात है। उनका गोदाम पलवल शहर में है। दो चोरों ने गोदाम के शटर का ताला तोड़ दिया, एक चोर गोदाम के अंदर घुस गया, जबकि दूसरा बाहर खड़ा रहा। आरोपियों ने गोदाम से लैपटॉप, नोगल ब्रास, बाल वाल्व, फुट वाल्व व कॉपर की वायर सहित 5 लाख का सामान चोरी कर लिया।
पलवल शहर थाना प्रभारी ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि चोरों की तलाश की जा रही है, जल्द ही चोरों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।