पलवल : फ्लैट में लगी भयंकर आग से लाखों का सामान जलकर राख
पलवल, 10 अप्रैल (हि.स.)। पलवल न्यू सोहना रोड़ स्थित पंचवटी कॉलोनी में भगवान परशुराम धर्मशाला के सामने एक बिल्डिंग के तीसरे फ्लोर के फ्लैट में भयंकर आग लगने का मामला बुधवार को सामने आया है। आग की लपटों से गैस सिलेंडर फटने से आस- पास के घरों में रहने वाले परिवार भी डर गये। पीडित परिवार का लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गनीमत ये रही आग फ्लैट के पिछले हिस्से में लगने से घर में मौजूद सभी पांच सदस्य सामने दरवाजे बाहर निकलकर सीढ़ीयों से नीचे उतर गए और आग से अपनी जान बचा ली। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
मिली जानकारी के अनुसार शेखपुरा निवासी आरिफ पुत्र मजीद पिछली महीने 21 मार्च से ही अपनी पत्नी दो बेटी और दो बेटों को लेकर फ्लैट में रहना शुरू किया। अभी उन्हें यहां रहते बीस दिन ही हुए थे कि यह हादसा हो गया। आरिफ ने बताया कि अगले महीने की 26 तारीख को उसकी बड़ी बेटी की शादी है। जिसके लिए परिवार की तैयारियां चल रही थी। दो घण्टे पहले ही शॉपिंग करके आए थे। पत्नी व बेटियों को फ्लैट पर छोड़कर निधि हॉस्पिटल चला गया था। जहां पर पीआरओ का काम करता है। बच्चों से फोन पर मिली सूचना के बाद घर पर आया तो देखा घर में रखे कपड़े- ज्वेलरी और अन्य सामान भी जल गए हैं।
पीड़ित आरिफ और उसकी बेटियों का कहना है कि नीचे के फ्लैट से या ग्राउंड फ्लोर से लगते हुए ऊपर आग पहुंची है। जैसे ही बच्चों ने आग की लपटों को ऊपर आते हुए देखा और सभी लोग शोर मचाते हुए नीचे सड़क पर खुले में आ गए। उन्होंने आरोप लगाया जिस समय उनके फ्लैट में आग लगी हुई थी तब किसी की भी हिम्मत नहीं हुई कि ऊपर फ्लैट में लगी आग को बुझाने के प्रयास करते।
वहीं फर्नीचर गोदाम के मालिक भूपेंद्र और सन्नी ने बताया कि वह सड़क पर फर्नीचर का सामान गाड़ी में लोड करवा रहे थे तभी उन्हें ऊपर धुंआ दिखाई दिया जिसके बाद उन्होंने शोर मचाया था। नीचे ग्राउंड फ्लोर पर फ्लैट में उनका थोड़ा बहुत फर्नीचर था उसे तुरंत निकलवाया ताकि फ्लैट में आग ज्यादा न भड़के। मामले की गम्भीरता और आग लगने से स्पष्ट कारणों का पता नहीं चल पाने के कारण मौके पर फोरेंसिक एक्सपर्ट को जांच के लिए बुलाया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।