पलवल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन: विधायक नायर

पलवल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन: विधायक नायर
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन: विधायक नायर


पलवल: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत 22 महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन: विधायक नायर


पलवल, 22 दिसंबर (हि.स.)। आमजन के कल्याणार्थ सरकार की ओर से बनाई गई तमाम योजनाओं की पहुंच प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक हो, इसके लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरूआत की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल भी इस यात्रा के उद्देश्य को साकार बनाने की दिशा में निरंतर प्रयासरत हैं।

यह यात्रा दिन-प्रतिदिन जिला पलवल के गांव-गांव में लोगों के बीच अपनी पहुंच बना रही है। यह विकसित भारत संकल्प यात्रा जिन-जिन गांवों से गुजर रही है, वहां-वहां जिला प्रशासन की ओर से विभाग अपनी-अपनी स्टॉल लगाकर लोगों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दे रहे हैं। इसके साथ-साथ योजना के पात्र व्यक्ति को योजनाओं के लाभ भी प्रदान कर रहे हैं। रथ यात्रा शुक्रवार को हसनपुर खंड के गांव लीखी, खाम्बी तथा होडल खंड के गांव बहरौला व पलवल खंड के गांव सुजवाडी, ताराका और बडौली खंड के गांव बडौली व नंदावाला में पहुंची। गांव लिखी व खाम्बी में होडल के विधायक जगदीश नायर और गांव बहरौला में विधायक हथीन के प्रतिनिधि सतीश डागर तथा गांव बडौली, नंदावाला, सुजवाडी व ताराका में आयोजित कार्यक्रमों में विधायक पलवल दीपक मंगला ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।

उन्होंने इस मौके पर उपस्थिति को विकसित व आत्मनिर्भर भारत का संकल्प भी दिलाया। इन रथ यात्राओं में एक ओर जहां परिवार पहचान पत्र, आधार कार्ड, वोट कार्ड, आयुष्मान कार्ड, बागवानी, बैंक द्वारा ऋण लेने, पेंशन, राशन कार्ड बनाने व त्रुटियों को दूर करने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। दूसरी ओर स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों के स्वास्थ्य की भी जांच कर जरूरत अनुसार दवाएं भी दी जा रहीं हैं।

इस मौके पर होडल के एसडीएम रणवीर सिंह, पलवल निगरानी समिति के पूर्व चेयरमैन मुकेश सिंगला, बडौली के सरपंच गजराज, सोमबीर बैंसला, नंदावाला के सरपंच संजीव बैंसला, सुजवाडी के सरपंच संजय कुमार, ताराका की सरपंच पूजा शर्मा, लीखी से सतीश, खाम्बी के सरपंच राजवीर शर्मा, बहरौला के सरपंच वेदप्रकाश सहित अनेक गणमान्य लोग व ग्रामीण मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story