पलवल: गन पॉइंट पर सगी बहनों से गैंगरेप, अश्लील फोटो-वीडियो बनाई

पलवल: गन पॉइंट पर सगी बहनों से गैंगरेप, अश्लील फोटो-वीडियो बनाई
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: गन पॉइंट पर सगी बहनों से गैंगरेप, अश्लील फोटो-वीडियो बनाई


पलवल, 31 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में गन पॉइंट पर दो सगी बहनों से गैंगरेप का मामला सामने आया। आरोपियों ने दोनों बहनों की गैंगरेप करते हुए वीडियो भी बना ली। जिसके आधार पर ब्लैकमेल कर जान से मारने की धमकी दी। रविवार को उटावड़ थाना पुलिस ने बड़ी बहन की शिकायत पर 5 नामजद के खिलाफ गैंगरेप सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।

मिली जानकारी अनुसार उपमंडल हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती ने दी शिकायत में कहा है कि वह जंगल में मकान बनाकर रहते हैं। आरोपी शेर खां उनके घर से दूध लेता था। दूध लेने कभी-कभी उसका बेटा अकरम व शाहरुख भी आते थे। आरोप है कि अकरम व शाहरुख उस पर और उसकी छोटी बहन पर बुरी नजर रखने लगे। इसी दौरान उनका पिता बीमार हो गया।

परिवार के लोग पिता को नल्हड़ अस्पताल लेकर चले गए। जिसका फायदा उठाकर रात के करीब 9 बजे अकरम, शाहरुख, जैद व तसलीम उर्फ तस्सी उनके खेतों पर आए और दोनों बहनों को अकेली देखकर दबोच लिया। आरोप है कि शाहरुख ने देसी कट्टा उसकी कनपटी पर तान दिया, जिससे दोनों बहनें डर गईं। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों बहनों के साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया और अश्लील वीडियो - फोटो खींच लिए।

इस बारे में किसी को बताने पर आरोपियों ने उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी दी। आरोपियों के डर के कारण दोनों बहनें चुप रहीं। जिसके बाद आरोपियों ने दोनों बहनों को मिलने के लिए बुलाया तो उसने इनकार कर दिया। जिसके बाद आरोपियों ने उसकी छोटी बहन के फोटो वायरल कर दिए। जिसका पता चलने पर भाई ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी।

उटावड़ थाना प्रभारी टेक सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष के अनुसार दी गई शिकायत के आधर पर मुकदाम दर्ज कर लिया गया है ।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story