पलवल : नाकों पर एफएसटी, एसएसटी टीमें मुस्तैद, बिना अनुमति के प्रचार पर वाहनों पर होगी कार्रवाई
पलवल, 24 सितंबर (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने तीनों विधानसभा क्षेत्रों के रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में तैनात एफएसटी, एसएसटी टीमों को सख्त निर्देश दें कि वे आदर्श चुनाव आचार संहिता की उल्लंघन करने वाली गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें। संदिग्ध गतिविधियों की तुरंत वीडियोग्राफी करवाते हुए संबंधित रिटर्निंग अधिकारी व पुलिस में रिपोर्ट की जाए।
डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शुक्रवार को कहा कि निर्धारित किए गए स्थानों पर लगाए गए नाकों पर हर समय बने रहें व निरंतर चैकिंग करते रहें। जिला की सीमा में कोई भी संदिग्ध सामान, कैश, अवैध शराब आदि की मूवमेंट नहीं होनी चाहिए। बिना अनुमति के प्रचार वाहन मिलते हैं, तो उन्हें तुरंत इंपाउंड किया जाए। चुनावी ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाए।
उन्होंने कहा कि अपने कैंप कार्यालय में बैठक कर विधानसभा आम चुनाव से संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों के साथ चुनाव संबंधी तैयारियों व प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि एफएसटी, एसएसटी सहित चुनाव में लगाई गई अन्य टीमें ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें।
बिना ठोस कारण अधिकारियों को नहीं मिलेगा अवकाश
इसके अलावा चुनावी ड्यूटी में लगाए गए किसी भी अधिकारी और कर्मचारी को बिना ठोस कारण के अवकाश नहीं दिया जाएगा। अधिक एमरजेंसी होने पर जिला निर्वाचन अधिकारी से ही अवकाश लेने की अनुमति लेनी होगी। इसमें यदि कोई लापरवाही बरतता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। बैठक के दौरान उन्होंने चुनाव को लेकर की गई तैयारियों की समीक्षा की।
बैठक में ये रहे मौजूद
इस दौरान उन्होंने रिटर्निंग अधिकारियों समेत अन्य अधिकारियों को निष्पक्ष और शांतिपूर्वक मतदान करवाने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिए। बैठक में मौजूद एडीसी अखिल पिलानी, सीईओ जिला परिषद जितेंद्र कुमार, रिटर्निंग अधिकारी पलवल ज्योति, रिटर्निंग अधिकारी होडल रणवीर सिंह, रिटर्निंग अधिकारी हथीन संदीप अग्रवाल व नगराधीश अप्रतिम सिंह मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।