पलवल में पूर्व विधायक जलेब खान की झोपड़ी जली, यहीं सुनते थे शिकायतें

WhatsApp Channel Join Now
पलवल में पूर्व विधायक जलेब खान की झोपड़ी जली, यहीं सुनते थे शिकायतें


पलवल, 23 अप्रैल (हि.स.)। जिले के हथीन में बुधवार को आग की बड़ी घटना सामने आई। कांग्रेस विधायक मोहम्मद इसराइल के कार्यालय के पास स्थित एक झोपड़ी में अचानक आग लग गई। यह झोपड़ी पूर्व विधायक जलेब खान की थी, जहां वे लोगों की शिकायतें सुना करते थे। आग लगने की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। उन्होंने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन गर्मी व लू के कारण आग तेजी से फैलती गई। स्थिति को देखते हुए पुलिस को सूचना दी गई।

पुलिस ने तुरंत दमकल विभाग को सूचित किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने मौके पर पहुंचकर करीब डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। घटना में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन झोपड़ी में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।

स्थानीय लोगों के अनुसार, सबसे पहले झोपड़ी से धुआं निकलता दिखा और फिर अचानक आग की लपटें उठने लगीं। पानी की उचित व्यवस्था न होने के कारण आग को शुरुआत में ही नहीं रोका जा सका। फॉयर बिग्रेड की गाड़ी जब तक मौके पर पहुंच कर आग को बुझाती तब तक झोपडी में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story