पलवल: अस्पताल के नाम पर फर्जीवाड़ा, 2 महिलाओं पर केस

पलवल: अस्पताल के नाम पर फर्जीवाड़ा, 2 महिलाओं पर केस
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अस्पताल के नाम पर फर्जीवाड़ा, 2 महिलाओं पर केस


पलवल, 24 नवंबर (हि.स.)। पलवल में एक निजी अस्पताल का नाम व मुहर का गलत तरीके से इस्तेमाल कर फर्जी बिल बनाकर धोखाधड़ी करने का मामला प्रकाश में आया है। अस्पताल संचालक को तब पता चला जब बिल को लेकर कंपनी का व्यक्ति अस्पताल पहुंचा। शहर थाना पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में अस्पताल संचालक की शिकायत पर दो महिलाओं के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गायत्री नर्सिंग होम संचालक पवन कौशिक ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसे आधार कार्ड से पता चला है कि किसी सोनिया शर्मा नाम की महिला ने उनके अस्पताल के फर्जी पेपर व मुहर बनाकर कंपनी को उसके अस्पताल का 74015 रुपए का बिल बनाकर भेज दिया। जब कंपनी का जांच अधिकारी उनके अस्पताल आया तो उन्होंने देखा कि उनके अस्पताल के फर्जी पेपर व मुहर बनवाकर कोई गलत तरीके से क्लेम कर रहा है। जिससे उनकी और उनके अस्पताल की छवि खराब होगी। बिल के साथ लगाए गए आधार कार्ड पर जो नाम पता है वह न्यू अशोक नगर वसुंधरा एनक्लेव पूर्वी दिल्ली सोनिया शर्मा है।

शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने शुक्रवार को बताया कि संचालक ने लिखित शिकायत के साथ लगाए गए कागजातों के आधार पर जांच अधिकारी ने सोनिया शर्मा व मीनाक्षी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। उन्होंने बताया कि जो मोबाइल नंबर दिया हुआ है, वह बंद आ रहा है। आरोपी महिलाओं की पहचान के लिए पुलिस की टीम उनके दिए पते पर गई हुई है, टीम के आने के बाद ही मामले का खुलासा हो पाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story