पलवल: अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए किया रवाना

WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अमृत कलश यात्रा को हरी झंडी दिखाकर गुरुग्राम के लिए किया रवाना


पलवल, 29 अक्टूबर (हि.स.)। वीरों की याद में देश की राजधानी दिल्ली के बनाई जा रही अमृत वाटिका में पूरे देश के विभिन्न हिस्सों से आई मिट्टी से पौधे रोपे जाएंगे। मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के तहत जिला के सभी खंडों व वार्डों से अमृत कलशों में एकत्रित किए गए चावल व मिट्टी को गुरुग्राम भेजा गया। विधायक दीपक मंगला ने रविवार को अमृत कलश यात्रा को लघु सचिवालय पलवल परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पहले यह सभी कलश गुरूग्राम ले जाए जाएंगे इसके पश्चात इन्हें दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में पहुंचाया जाएगा।

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि मेरा देश मेरी माटी कार्यक्रम के तहत शहीदों के घर की मिट्टी, गांव व शहरी क्षेत्र के वार्डों की मिट्टी व चावलों को कलश में एकत्रित करके जिला स्तर पर एकत्रित किया गया था। जिला के 6 ब्लॉकों से एक-एक कलश को जिला स्तर पर लाकर रखा गया था, जिन्हें जन प्रतिनिधियों की अगुवाई में आज पूरे मान-सम्मान के साथ गुरुग्राम भेजा गया है। हरियाणा राज्य के सभी जिलों से अमृत कलश गुरूग्राम में एकत्रित होंगे और उसके बाद यह सभी कलश दिल्ली में बनाई जा रही अमृत वाटिका में भेजे जाएंगे। उन्होंने बताया कि 31 अक्तूबर को दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम का आयोजन होगा। देश के सभी हिस्सों से आई सभी अमृत कलशों की मिट्टी से शहीदों की याद में बनाई जा रही अमृत वाटिका में पौधे रोपित किए जाएंगे। इस अवसर पर पलवल ब्लॉक समिति के अध्यक्ष भगत सिंह घुघेरा, पलवल ब्लॉक के वाइस चेयरमैन जितेंद्र, ब्लॉक होडल के वाइस चेयरमैन राजवीर, हथीन से अध्यक्ष असलम खान, मुकेश सिंगला, मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंगला, में घश्याम शर्मा, बीडीपीओ प्रवीण कुमार, मोहित गोयल, रणवीर मनोज, वीरेंद्र नंबरदार सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story