पलवल: घर में घुसकर फायरिंग, बच्चे को गोली लगी
पलवल, 4 दिसंबर (हि.स.)। पलवल में भाई के घर से लौट रहे व्यक्ति का रास्ता रोक कर कुछ युवकों ने हमला कर दिया। इतना ही नहीं, हमलावर उसके घर भी पहुंचे और जान से मारने की नीयत से फायरिंग की। गोली लगने से बच्चा घायल हो गया। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। होडल पुलिस ने शिकायत के आधार पर 8 नामजद समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
मिली जानकारी अनुसार गढ़ी पट्टी होडल निवासी देवेंद्र सिंह ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह अपने भाई के घर से स्कूटी पर अपने घर जा रहा था। रास्ते में गांव के ही अजय, साहिल, दिनेश, बंटी, राहुल, सौरव, मोहित और चंद्र ने उसका रास्ता रोक लिया। जब उसने कारण पूछा तो सभी युवकों ने उसे पीटना शुरू कर दिया। उसने शोर मचाया तो उसके भाई सतीश व लक्ष्मण वहां उसे बचाने आ गए। जिसके बाद आरोपी जाति सूचक गालियां देते हुए वहां से चले गए। भाई उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गया।
उसी दौरान वही युवक पीछे से अपने साथियों के साथ उसके घर पहुंचे। वहां उसकी पत्नी और बच्चों से मारपीट करने लगे। उसी दौरान पड़ोस का 12 वर्षीय मनीष उनके घर आ गया और उसको गोली लग गई। आरोपियों ने उनके अपरिजनों को जान से मारने मारने की नीयत से कई राउंड फायरिंग की धमकी देते हुए आरोपी मौके से फरार हो गए। इसके बाद सूचना पाकर डीएसपी सज्जन सिंह समेत पुलिसबल गांव में पहुंचा। वहीं घायल मनीष को इलाज के लिए नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।