पलवल : तीन बच्चों के पिता ने बेरोजगारी के कारण की आत्महत्या
पलवल, 8 जनवरी (हि.स.)। पलवल में आर्थिक तंगी और काम न मिलने से परेशान होकर इस्लामाबाद गांव में एक राज मिस्त्री के फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने का मामला सोमवार को सामने आया है। मजदूरी करने वाला युवक कई दिनों से काम न मिलने को लेकर परेशान चल रहा था। कैंप थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद गांव निवासी सुखबीर सिंह ने पुलिस को दिए बयान में कहा है कि उसका 33 वर्षीय बेटा योगेश घरों में टाइल-पत्थर लगाने का काम करता था। 2 माह से उसे कहीं काम न मिलने से उसके सामने आर्थिक संकट पैदा हो गया। जिससे वह परेशान और चुप सा रहने लगा। रविवार को योगेश काम की तलाश में दो ठेकेदारों के पास गया था, लेकिन कहीं भी उसे कोई काम नहीं मिला।
उसने बताया कि वह बेरोजगारी के चलते अपनी जिंदगी से हताश हो गया। योगेश की पत्नी नीतू अपने मायके गई हुई थी और योगेश के 3 बच्चे उसके पास ही थे। रविवार को देर शाम खाना खिलाकर योगेश ने तीनों बच्चों को सुला दिया। उसके बाद रात में योगेश ने चुन्नी लेकर पंखे पर फंदा डालकर आत्महत्या कर ली। सुबह जब बच्चों ने शोर मचाया तो शोर सुनकर मौके पर उसने देखा की योगेश फांसी के फंदे पर लटक रहा था,जिसकी सूचना उसने तुरंत पुलिस को दी।
कैंप थाना प्रभारी सत्यनारायण ने सोमवार को जानकारी देते हुए बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और मौका मुआयना करने के बाद शव को फंदे से उतार कर पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। परिजनों के बयान पर कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।