पलवल: ससुर ने बहु से किया दुष्कर्म

पलवल: ससुर ने बहु से किया दुष्कर्म
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: ससुर ने बहु से किया दुष्कर्म


पलवल, 17 मई (हि.स.)। पलवल में ससुर ने अपनी बहू को कमरे में अकेली देखकर कमरे की अंदर से कूंदी बंद कर उसके हाथ चुन्नी से बांध कर उसके साथ बलात्कार करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। पीड़िता ने शोर मचाने का प्रयास किया तो उसका मुंह दबा दिया और अपने बेटे से 3 तलाक दिलाने की धमकी दी। हथीन पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर व पति के दो भाईयों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार जिला नूंह के एक गांव निवासी विवाहिता ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसकी शादी फरवरी 2023 में हथीन थाना क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। पीड़िता 28 अप्रैल 2024 को अपनी ससुराल में मकान के ऊपर बने कमरे में अकेली सोई हुई थी। उसी दौरान रात के करीब दस बजे उसका ससुर आया और कमरे की अंदर से कुंदी बंद कर दी। बेटे से कहकर तलाक दिला दूंगा। ससुर के अचानक कमरे में आने कुंदी बंद करने से पीड़िता घबरा गई तो ससुर ने कहा कि शोर मचाया तो अपने बेटे से कहकर तलाक दिला दूंगा। आरोपी ने उसके दोनों हाथ चुन्नी से बांध दिए और मुंह को हाथ से दबा कर उसके साथ बलात्कार किया और धमकी देकर चला गया। उसके कुछ देर बाद उसका पति कमरे में आया तो उसने पूरी घटना पति को बताई।

पति तलाक देकर घर से गया तो आरोपियों ने उसे घर में बंधक बनाकर पीटा और इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर व अपने बेटे को समझा कर उसे बहु बनाने की बात कहकर उसे मायके छोड़ गए। काफी दिन जब ससुराल से उसे लेने कोई नहीं आया तो पीड़िता अपने भाई व बहन के साथ ससुराल पहुंची। जिसको देखते ही कहा कि तु यहां से चली जा तेरा यहां कुछ नहीं है, तेरे पति ने दूसरी शादी कर ली है। पीडि़ता घर के अंदर जाने लगी तो उसके साथ मारपीट कर हत्या करने के लिए उसके गले में रस्सी डाल फांसी लगाने का प्रयास किया, लेकिन उसके भाई व बहन ने उसे बचा लिया। इस दौरान उसके पेट में पल रहे चार माह के बच्चे को मारने के लिए भी उन्होंने पेट में लातें मारी।

हथीन थाना प्रभारी छत्रपाल ने शुक्रवार को बताया कि पीड़िता की शिकायत पर उसके पति, सास, ससुर व दो पति के भाईयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है, लेकिन सभी अभी तक फरार है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story