पलवल: चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला कर किया गंभीर घायल

पलवल: चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला कर किया गंभीर घायल
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: चुनावी रंजिश में पिता-पुत्र पर हमला कर किया गंभीर घायल


पलवल, 16 जून (हि.स.)। चुनावी रंजिश के चलते मामूली कहासूनी पर दुकान पर बैठे पिता-पुत्र पर जानलेवा हमला कर घायल करने का मालमा प्रकाश में आया है। चांदहट थाना पुलिस ने घायल पिता की शिकायत पर 22 नामजद सहित अन्य आरोपियोंके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी दलबीर सिंह ने रविवार को बताया कि सोल्डा गांव निवासी राम सिंह ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा पवन गांव सोल्डा के अड्डे पर परचून व हार्डवेयर की दुकान करता है। उसकी दुकान के पडोस में ही गांव का ही निवासी गौरव मेडिकल स्टोर चलाता है। उसके बेटे पवन और गौरव की आपस में किसी बात को लेकर कहासूनी हो गई थी।

गौरव का चाचा गांव का सरपंच है, जिसने अपने भतीजे व भाईयों को उसके साथ झगड़ा करने के लिए कहा। कहासुनी के अगले दिन सरपंच के कार्यालय पर योजना बनाने के बाद आरोपी योगेश व विपिन चार-पांच गाड़ियों में 20-25 हथियारों से लैस लड़कों को लेकर उसके बेटे की दुकान पर पहुंचा। उस समय दु्कान पर पीड़ित भी अपने बेटे के साथबैठा हुआ था।

आरोपियों ने आते ही उसके बेटे पवन पर हमला बोल दिया। उसने बचाने का प्रयास किया तो उसके साथ भी मारपीट शुरू कर दी। झगड़े का शोर सुनकर उनके घर से मुकेश, नरपत, कुशम, रुपन, धर्मवती, रितिका व हुकम आए तो आरोपियों ने तलवारों से उन पर भी हमला बोल दिया। आरोपी तूहीराम ने हाथ में ली हुई पिस्टल से नरपत पर गोली चलाई तो पिस्टल की मैगजीन निकल कर जमीन पर गिर गई और गोली नहीं चली। जिसके बाद आरोपियों ने हमारी दुकान पर पेट्रोल डालकर आग लगने का भी प्रयास किया। इस झगड़े में करीब नौ लोगों को चोटें आई। आरोप है कि हमलावर मोबाइल फोन भी लूटकर ले गए हैं।

आरोपियों ने धमकी दी कि यदि सरपंच के परिवार के लोगों से कुछ कहा तो जान से खत्म कर देंगे। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर रामपाल, सतपाल, योगेश, गौरव, आकाश, विपिन, महेंद्र, रोथी, अम्मी उर्फ अमीर सिंह, प्रिंस, तुहीराम,कृपाल, नानक, आकाश, विकाश, सीमा, चेतराम, सुखबीर, देवेंद्र, बिज्जन, रामपाल व मान सिंह सहित अन्य के खिलाफविभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story