पलवल: किसान कृषि कार्यालय में दें फसल अवशेष प्रबंधन के आवेदन: डा. बाबूलाल
पलवल, 7 दिसंबर (हि.स.)। हरियाणा सरकार की फसल अवशेष प्रबंधन योजना के तहत किसानों को पराली में आग न लगाने तथा पराली का खेत के अंदर व खेत के बहार (इन-सीटू, एक्स-सीटू) प्रबंधन करने पर एक हजार रुपए प्रति एकड़ का अनुदान दिया जाना है। इसके लिए पंजीकरण करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गई थी। यह जानकारी गुरूवार को कृषि उपनिदेशक डा. बाबूलाल ने दी।
उन्होंने बताया कि जिला पलवल में 18803.72 एकड़ रकबे का 1 हजार 349 किसानों द्वारा पंजीकरण करवाया गया है। फसल अवशेष प्रबंधन में किए गए आवेदनों को सत्यापित करने के लिए उपायुक्त द्वारा ग्राम स्तरीय टीम का गठन किया गया है, जिसमें ग्राम सचिव, पटवारी तथा कृषि विभाग की संयुक्त टीम द्वारा आवेदनों का सत्यापन किया जाना है।
हरसेक द्वारा प्राप्त लोकेशनों के साथ-साथ यदि किसी किसान द्वारा अपने खेतों की पराली में आग लगाई गई होगी, तो ऐसे आवेदनकर्ता के आवेदनों को गठित की गई टीम द्वारा निरस्त कर दिया जाएगा। कृषि उप निदेशक डा. बाबूलाल ने सभी से आह्वान किया है कि सभी आवेदक किसान अपने आवेदनों को गठित टीम के सदस्यों द्वारा सत्यापित करवाकर अपने-अपने खंड कृषि कार्यालय में जमा कराएं, जिससे कि सभी को जल्द से जल्द सरकार की योजना के अनुसार लाभांवित किया जा सके।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।