पलवल: दिन निकलते ही किसान से लूटपाट, मुकदमा दायर
पलवल, 4 मई (हि.स.)। पलवल में शनिवार की सुबह एक किसान से बदमाश मोबाइल और नकदी लूटकर फरार हो गए। किसान सुबह कृषि कार्य के लिए अपने प्लाट में खड़े ट्रेक्टर को लेने पहुंचा, तभी दीवार कूद कर तीन युवक उसके प्लाट में अंदर आ गए। आरोप है कि युवक उससे मोबाइल फोन, 28 हजार रुपए और प्लाट में खड़ी बाइक को लूटकर फरार हो गए। शहर थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर लुटेरों के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।
शहर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि दया कॉलोनी पलवल निवासी सुरेश ने दी शिकायत में कहा है कि वह सुबह के करीब आल्हापुर गांव स्थित अपने प्लाट में खड़े ट्रैक्टर को लेने के लिए गया था। इसी दौरान तीन अज्ञात युवक प्लाट की दीवार को कूदकर अंदर घुस आए। पीड़ित जब तक कुछ समझ पाता आरोपियों ने उसे पकड़ लिया और उसकी जेब से 28 हजार रुपए व मोबाइल फोन लूट लिए। पीड़ित ने विरोध किया तो उसे जान से मारने की धमकी दी,जिससे वह डर गया। इसके बाद आरोपी प्लाट में खड़ी उनकी बाइक को लेकर वहां से फरार हो गए।
पीड़ित ने मामले की जानकारी तुरंत अपने परिजनों को दी तो परिजन प्लाट पर पहुंच गए । लेकिन तब तक लूटेरे फरार हो चुके थे। जिसके बाद पीड़ित इसकी शिकायत लेकर शहर थाना पहुंचे और लिखित शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने पीडित की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।