पलवल: किसान देश की रीढ़ की हड्डी, किसान समृद्ध होगा तभी देश भी समृद्ध होगा : मंत्री गौरव गौतम
पलवल, 24 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने रविवार को दी पलवल सहकारी चीनी मिल के 41वें गन्ना पिराई सत्र 2024-25 का बटन दबाकर व मिल के डोंगा की चेन में गन्ना डालकर शुभारंभ किया।
इससे पूर्व मुख्य अतिथि हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने चीनी मिल परिसर में पिराई सत्र के शुभ अवसर पर किए गए हवन यज्ञ में आहूति डालकर पूजा-अर्चना की।
चीनी मिल में सबसे पहले ट्रैक्टर ट्राली लेकर गन्ना लाने वाले दीघोट के किसान वीरेंद्र और हसनपुर के किसान तोतीराम को सम्मानित भी किया।
इस अवसर पर हरियाणा के युवा सशक्तिकरण एवं उद्यमिता, खेल एवं कानून और विधायी राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मिल प्रबंधन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं किसानों को हार्दिक बधाई देते हुए कहा कि किसान देश की रीढ की हड्डी है। किसानों के बिना देश तरक्की के पथ पर अग्रसर नहीं हो सकता। जब किसान समृद्ध होगा, तभी देश भी समृद्ध होगा।
उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अनुसार देश में चार जाति नामत: किसान, गरीब, युवा और महिला हैं। इनका विकास होगा तभी देश का विकास होगा। खेल राज्य मंत्री ने मिल के अधिकारियों और गन्ना किसानों से चीनी मिल को चलाने में अपना भरपूर सहयोग करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन के द्वारा यहां आने वाले किसानों के भोजन की सुविधा के लिए अटल कैंटीन चलाई हुई है, जिसमें मात्र 10 रुपए पर भोजन उपलब्ध है।
होडल के विधायक हरिंद्र सिंह ने किसानों को चीनी मिल के पिराई सत्र के शुभारंभ की बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार किसान हितैषी सरकार है। जिला प्रशासन गन्ना किसानों को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं आने देगा। उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बताया कि पलवल सहकारी चीनी मिल सोसायटी 1973 में रजिस्टर्ड की गई थी और वर्ष 1984-85 में 1250 टी.सी.डी की क्षमता के साथ पिराई का शुभारंभ किया गया था। वर्ष 2022-23 में शुगर मिल की क्षमता बढ़ाकर 2200 टीसीडी कर दी गई है। चीनी मिल का एरिया 32 किलोमीटर की परिधि में फैला हुआ है। मिल ने पिछले वर्ष 25.56 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई की तथा 9.97 प्रतिशत रिकवरी के साथ 258080 क्विंटल चीनी का उत्पादन किया था। इस सीजन में मिल को पिराई के लिए लगभग 28 लाख क्विंटल गन्ना मिलने की संभावना है।
कार्यक्रम में चीनी मिल के प्रधंक निदेशक विशाल ने मुख्य अतिथि सहित सभी विशिष्ठï अतिथियों को स्मृति चिन्ह व शॉल भेंट कर उनका धन्यवाद व आभार व्यक्त किया। इसके साथ सभी को आश्वासन दिया कि मिल में आने वाले किसानों को किसी भी प्रकार की कोई समस्या नहीं आने दी जाएगी।
इस मौके पर शुगर मिल के मुख्य अभियंता विजयपाल, मुख्य कैमिस्ट राजेंद्र त्यागी, मुख्य लेखाधिकारी शिवकुमार, कार्यालय अधीक्षक दिनेश कुमार, निजी सचिव प्रबंधक हरकेश कुमार, किसान नेता महेंद्र चौहान, गुरूमेश सहित अधिक संख्या में पुरूष व महिला किसान मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।