पलवल: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, मुकदमा दर्ज

पलवल: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, मुकदमा दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, मुकदमा दर्ज


पलवल, 9 जनवरी (हि.स.)। पलवल में खेत में खेती करने जा रहे 45 वर्षीय किसान की वाहन की टक्कर से मौत हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भिजवा दिया। मृतक की पहचान चांदहट गांव निवासी देवराज के रुप में हुई है। पुलिस ने मंगलवार को अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

चांदहट थाना प्रभारी दलवीर सिंह ने बताया कि मंगलवार को उन्हें सूचना मिली की चांदहट गांव में एक व्यक्ति का शव सड़क किनारे पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा की किसी अज्ञात वाहन की टक्कर से उक्त व्यक्ति की मौत हो गई है और वाहन चालक वाहन को लेकर मौके से फरार हो गया। मृतक के पास मिले कागजातों से पहचान हुई। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण व्यक्ति की मौत हो चुकी थी। मृतक के पास मिले कागजातों से उसकी पहचान चांदहट गांव निवासी देवराज के रुप में हुई है। जिसके संबंध में देवराज के परिजनों को पुलिस ने सूचना देकर जिला नागरिक अस्पताल बुला लिया।

मृतक के भाई राजवीर ने जिला नागरिक अस्पताल में बताया कि देवराज पैदल-पैदल घर से अपने खेतों को देखने के लिए गया था। रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से लगी चोटों के कारण देवराज की मौत हो गई। थाना प्रभारी के अनुसार कि मृतक के भाई की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।

हिन्दुस्थान समाचार/गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story