पलवल : घर को ताला लगा होली मनाने गये परिवार का लाखों रूपये का सामना चोरी
पलवल, 27 मार्च (हि.स.)। जवाहर नगर कैंप स्थित एक मकान का रात के समय चोरों ने ताला तोड़ कर 50 हजार रुपए नकद सहित करीब 15 लाख रुपए कीमत सोने व चांदी के जेवर चोरी करने का मामला बुधवार को प्रकाश में आया है। मकान मालिक परिवार के साथ अपने गांव गया था। कैंप थाना पुलिस ने उसकी शिकायत पर केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार जवाहर नगर कैंप निवासी राजवीर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि वह खेतों के काम से अकसर अपने गांव आता जाता रहता है। वह अपने खेतों के काम से परिवार को साथ लेकर गांव गया हुआ था और होली पर्व के चलते रात में गांव में ही रुक गया। अगले दिन सुबह जब उसका बेटा तरुण अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर पहुंचा।
उसने बाहर के गेट पर लगा ताला खोला तो देखा कि अंदर कमरों के ताले टूटे हुए हैं व अलमारियों के अंदर रखा सारा सामान बिखरा हुआ मिला। उसके बेटे ने तुरंत इसकी सूचना उन्हें दी और वे घर पहुंच गए। उन्होंने घर जाकर देखा तो अलमारियों में रखे 15-16 तोले सोने के आभूषण व डेढ़ किलोग्राम चांदी के आभूषणों सहित 50 हजार रुपए नकद गायब मिले। पड़ोसियों ने घर में हुई चोरी की सूचना पुलिस को दे दी थी।
पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मौका मुआयना किया। उसने अपने ही पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति पर चोरी करने का शक जाहिर किया है। कैंप थाना प्रभारी दिनेश कुमार ने बुधवार को जानकारी देते हुए बताया कि मकान मालिक की शिकायत पर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।