पलवल: लोकसभा चुनाव को पारदर्शी और निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने के लिए रखें कड़ी निगरानी
पलवल, 1 मई (हि.स.)। फरीदाबाद क्षेत्र के लोकसभा चुनाव को पारदर्शी एवं निष्पक्ष ढंग से संपन्न करवाने को लेकर एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर आईआरएएस विष्णु बजाज ने बुधवार को जिला सचिवालय स्थित सभागार में चुनाव से संबंधित जिले के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने को लेकर चुनावी खर्च की कड़ी निगरानी के साथ-साथ प्रत्याशियों के चुनावी खर्च का रिकार्ड निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुरूप बिल्कुल सही ढंग से रखें।
उन्होंने निर्देश दिए कि लोकसभा चुनाव को पारदर्शी ढंग से संपन्न करवाने में चुनावी खर्च का ब्यौरा सही ढंग से रखना सबसे जरूरी है। उन्होंने कहा कि जो टीमें फील्ड में नियुक्त की गई हैं, उनकी प्रतिदिन की रिपोर्ट लें। किसी भी जनसभा या रैली के खर्च का पूरा रिकार्ड रखें। वीडियोग्राफी टीम रैली या जनसभा की हर तरह से वीडियोग्राफी करें। इसी प्रकार से कैश के आदान-प्रदान पर भी कड़ी नजर रखी जाए। उन्होंने कहा कि चुनाव से जुड़े सभी सदस्य बेहतर समन्वय के साथ तालमेल बनाकर कार्य करें।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर को जानकारी देते हुए बताया कि जिले में एसएसटी, एफएसटी और वीडियो टीमों सहित चुनाव से जुड़े अधिकारी चुनाव आयोग के निर्देशों को पूरी सहजता के साथ पालन करके कार्य कर रहे है। नाकों पर एसएसटी टीमों द्वारा पुलिस अधिकारियों के साथ वाहनों की गहनता से छानबीन की जा रही है। इस दौरान एक्सपेंडीचर ऑब्जर्वर आईआरएस विष्णु बजाज ने एससीएमसी सेंटर, 1950 कंट्रोल रूम और सीविजिल सेंटर आदि का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/ सुमन/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।