पलवल: डॉ. अंबेडकर कॉलेज में सुरक्षित रखी ईवीएम, सुरक्षा के किए कड़े इंतजाम
पलवल, 26 मई (हि.स.)। पलवल में तीन विधानसभा क्षेत्रों में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव के बाद ईवीएम को डॉ. भीमराव अंबेड़कर राजकीय कॉलेज में बने स्टॉन्ग रूम में रखा गया है। कॉलेज के 200 मीटर की परिधि में डीसी नेहा सिंह ने आपराधिक प्रक्रिया 1973 की धारा 144 लागू की है। इसके तहत इस परिथि में 5 या इससे अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते।
जिलाधीश नेहा सिंह ने आदेशों में स्पष्ट किया है कि मतदान के बाद इलेक्टानिक वोटिंग मशीन को डॉ. भीमराव अंबेडकर राजकीय कॉलेज पलवल के भवन में स्टोर किया गया है। आगामी 4 जून को इसी कॉलेज के भवन में मतगणना होगी,इसलिए ईवीएम की सुरक्षा सुनिश्चित करने व शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए 200 मीटर की परिधि में पांच या इससेअधिक व्य्क्तियों के एकत्रेत होने पर पाबंदी लगाई गई है।
यह आदेश मतगणना समाप्ति तक लागू रहेंगे तथा आदेशों के उल्लंघन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 188 केतहत कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। कॉलेज में इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीनों की सुरक्षा के लिए जिला पुलिस केसाथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी लगाई गई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।