पलवल: पड़ोसी ने घर में घुसकर बोला हमला, बुजुर्ग की मौत
पलवल, 15 मार्च (हि.स.)। पलवल में पड़ोसियों से झगड़े में अपने बेटे को बचाने के लिए गए बुजुर्ग पिता की मौत होने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। कैंप थाना पुलिस ने शुक्रवार को मृतक के बेटे की शिकायत पर झगड़े करने के आरोप में छह के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करते हुए शव का पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इस्लामाबाद निवासी अभिषेक ने कैंप थाने में दी शिकायत में कहा कि वह अपने घर पर पिता के साथ मौजूद था। उसी समय मोनू अपने साथ आठ-दस युवकों को लेकर उनके घर में घुस आया। आरोप है कि उक्त युवकों ने आते ही उसके साथ कुल्हाड़ी व लात-घूसों से मारपीट शुरू कर दी। झगड़ा होते देख उसका पिता प्रकाश बीच-बचाव करने के लिए वहां पहुंच गया। इस हमले के दौरान बीच-बचाव करने आए उसके पिता की मौत हो गई। जिसके बाद आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देते हुए वहां से फरार हो गए। आरोप है कि हमला करने वालों में मोनू, सोनू, जयवीर, नेता, मनोज, अजय व अन्य युवक शामिल थे।
डीएसपी दिनेश यादव ने शुक्रवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस संबंध में कैंप थाना पुलिस का कहना है कि अभी अभिषेक के साथ हुई मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि मृतक प्रकाश के शरीर पर चोटों के निशान नहीं है। बुजुर्ग प्रकाश की मौत के मामले में अभी पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।