पलवल: केएमपी एक्सप्रेस वे पर 40 लाख का नशा पकड़ा

पलवल: केएमपी एक्सप्रेस वे पर 40 लाख का नशा पकड़ा
WhatsApp Channel Join Now
पलवल: केएमपी एक्सप्रेस वे पर 40 लाख का नशा पकड़ा


पलवल, 17 अप्रैल (हि.स.)। पलवल में पुलिस ने केजीपी एक्सप्रेस- वे पर एक स्विफ्ट कार से चेकिंग के दौरान 40 लाख रुपए कीमत का नशीला पदार्थ बरामद कर दो तस्करों को काबू किया है। चांदहट थाना पुलिस ने अमरपुर चौकी के एएसआई संजय की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

जांच अधिकारी राकेश कुमार ने बुधवार को बताया कि उनकी टीम गश्त पर थी, उन्हें सूचना मिली की एक गाड़ी में केजीपी एक्सप्रेस-वे के रास्ते भारी मात्रा में अवैध रूप से नशीला पदार्थ लाया जा रहा है। पुलिस ने सूचना पर केजीपी टोल के पास नाकाबंदी शुरू कर दी,कुछ देर बाद बताई गई स्विफ्ट कार वहां पहुंची तो पुलिस ने उसे रुकवा लिया। पुलिस ने कार में सवार दो युवकों को हिरासत में। लेकर गाड़ी की तलाशी ली।

तलाशी के दौरान डीएसपी दिनेश यादव को भी बतौर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर बुलाया गया। जांच करने पर गाड़ी से प्लास्टिक के छह कट्ट बरामद हुए। जिनका वजन करने पर करीब 149 किलो पाया। पुलिस के अनुसार इसकी बाजार में कीमत करीब् 40 लाख रुपए है। पुलिस ने पकड़े गए दोनों युवकों से जब उनके नाम पते पूछे तो चालक सीट पर बैठे शख्स ने जिला बुलंदशहर के मशोदा गांव निवासी पवन व कंडक्टर सीट पर बैठे शख्स ने जिला नूंह के मोहम्मद पुर गांव निवासी सतीश उर्फ मिंटू बताया।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर गाडी व नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया। पुलिस पूछताड में आरोपियों ने बताया कि वे नशीले पदार्थ को ग्रेटर नोएडा से लेकर आए है और होडल पहुंचाना था। चांदहट थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कार व नशीले पदार्थ को कब्जे में ले लिया। पुलिस आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है कि वे किससे और कहां से नशीला पदार्थ लेकर आते है। कहां और किसे सप्लाई करते है, ताकि उन लोगों भी गिरफ्तार किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story