पलवल: नशे की दवा बेचने वाला अरेस्ट,भारी मात्रा में नशीली दवाएं बरामद
पलवल, 28 अक्टूबर (हि.स.)। पलवल में हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने एक मेडिकल स्टोर पर रेड कर उसके संचालक को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह युवाओं को नशीली दवाएं उपलब्ध करा रहा था। शहर थाना पुलिस ने आरोपी स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की पूछताछ शुरू कर दी है।
हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट पलवल प्रभारी सतपाल सिंह ने शनिवार को जानकारी देते हुए बताया कि प्रदेश भर में 11 टीमें नशा तस्करों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही हैं। गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि पंचवटी कॉलोनी में आकृति मेडिकल स्टोर का संचालक रवि युवाओं को नशीली दवाई बेचने व सप्लाई करने का काम करता है। वह नशीला दवाइयां
अपने घर पर रखा गया। सूचना के आधार पर आरोपी रवि के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी स्थित मकान पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान आरोपी रवि अपने घर के बाद नशीली दवाई बेचता मिला। ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी नरेश कुमार को बुलाया गया। मकान की तलाशी लेने पर भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद की गईं। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमांड के दौरान आरोपी के नेटवर्क के बारे में जानकारी जुटाई जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।