पलवल : औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर किया सील

पलवल : औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर किया सील
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : औषधि नियंत्रण विभाग की टीम ने मेडिकल स्टोर किया सील


पलवल, 19 मार्च (हि.स.)। पलवल में औषधि नियंत्रण अधिकारी की टीम ने मंगलवार को उटावड़ चौक स्थित एक मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। वहां से अवैध रुप से बेची जा रही नशीली व अवैध गर्भपात की दवाईयों सहित अन्य प्रतिबंधित दवाईयां जब्त की गई। टीम ने दवाईयों को कब्जे में लेकर मेडिकल स्टोर को शील कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि उटावड़ चौक पर स्थित अफजल मेडिकल स्टोर पर नशीली दवाईयां बेची जा रही है। मंगलवार को उनकी टीम ने शिकायत मिलने पर मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान टीम ने मेडिकल स्टोर के काउंटर की दराज में रखी पांच प्रकार की अंग्रेजी दवायां बरामद की। जो दवाईयां नशा, अवैध गर्भपात करने और जिम जाने वाले युवाओं द्वारा गलत इस्तेमाल में लाई जाती है और जिनके लेने के घातक दुष्परिणाम हो सकते हैं।

गहलान ने बताया कि दुकान मालिक इन दवाओं की खरीद-फरोख्त संबंधी कोई रिकार्ड पेश नहीं कर सका। जिसके चलते इन दवाओं को टीम ने अपने कब्जे में ले लिया। मेडिकल स्टोरी को भी सील कर दिया गया है। औषधि नियंत्रण अधिकारी संदीप गहलान ने बताया कि मेडिकल स्टोर से बरामद प्रतिबंधित दवाओं को सीजेएम की अदालत में पेश कर इनके कस्टडी आदेश लेकर आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story