पलवल : केजीपी एक्सप्रेस-वे पर ट्रक ने ड्राइवर को कुचला, मौत
पलवल, 15 अप्रैल (हि.स.)। कुंडली-गाजियाबाद-पलवल (केजीपी) एक्सप्रेस-वे पर एक ट्रक ने दूसरे ट्रक के चालक को कुचल दिया। ट्रक के टायरों के नीचे आने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रक के अज्ञात ड्राइवर के खिलाफ केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
फिरोजाबाद (उत्तर प्रदेश) के झील की पुलिया निवासी दीपक कुमार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई आशु कुमार ट्रक चलाता है। रविवार की रात आशू ट्रक लेकर गया था। रविवार की देर रात उसका भाई आशु केजीपी एक्सप्रेस-वे पर अपने ट्रक को साइड़ में खड़ा कर शौच कर रहा था। तभी पीछे से गाजियाबाद की तरफ से एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसके भाई को कुचल दिया। इससे उसके भाई की मौके पर ही मौत हो गई। इसके बाद आरोपित चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया।
चांदहट थाना प्रभारी दलबीर ने सोमवार को बताया कि मृतक आशु कुमार के भाई की शिकायत पर आरोपित ट्रक के अज्ञात चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/सुमन/सुनील//गुरुदत्त/सुनील
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।