पलवल : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की स्क्रीनिंग कमेटी गठित

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : जिला निर्वाचन अधिकारी ने की स्क्रीनिंग कमेटी गठित


पलवल, 3 सितंबर (हि.स.)। पलवल जिले में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कानून व्यवस्था की स्थिति बनाए रखने के लिए चुनाव आयोग के निर्देशानुसार जिले के शस्त्र लाइसेंस धारकों के हथियार जमा करवाने के संबंध में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है।

जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस स्क्रीनिंग कमेटी में पलवल जिलाधीश चेयरमैन, पुलिस अधीक्षक, नगराधीश और डीएसपी हेडक्वार्टर्स मैंबर होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आम विधानसभा चुनाव के सुचारु और शांतिपूर्ण संचालन को सुनिश्चित करने के लिए आदर्श आचार संहिता लागू रहने के दौरान हथियार रखने के लिए प्राप्त अनुरोधों पर विचार करने और निर्णय लेने के लिए यह स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story