पलवल: जिला चुनाव अधिकारी का मतदान केंद्रों का निरीक्षण
पलवल, 22 अगस्त (हि.स.)। जिला चुनाव अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने एसपी चंद्र मोहन के साथ होडल विधानसभा के मतदान केंद्रों व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ होडल विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग ऑफिसर एवं एसडीएम रणवीर सिंह भी मौजूद रहे। निरीक्षण के बाद संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिला चुनाव अधिकारी एवं डीसी डॉ. हरीश कुमार वशिष्ठ ने शहीद बदन सिंह राजकीय माध्यमिक विद्यालय मितरोल के मतदान केंद्र (बूथ नंबर- 10, 11 व 12), राजकीय प्राइमरी विद्यालय तुमसरा में बनाए गए बूथ नंबर 72 व 73, राजकीय प्राइमरी विद्यालय सराय में बनाए गए बूथ नंबर 77, 78 व 79, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बंचारी (नया भवन) में बनाए गए बूथ नंबर 117, 118, 119, 121, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल भुलवाना में बनाए गए बूथ नंबर 149, 150, 151, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय होडल शहर में बनाए गए बूथ नंबर 172,173,174,177 एवं होडल के सरकारी कॉलेज में बनाए गए मतगणना केंद्र के साथ-साथ लघु सचिवालय होडल का निरीक्षण किया।
मतदान केंद्रों पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित बीएलओज और अधिकारियों को अपने-अपने केंद्रों पर शांतिपूर्वक, निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि चुनाव प्रक्रिया के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए। यदि किसी को कोई समस्या आती है तो वह समय रहते अपने नोडल ऑफिसर या रिटर्निंग अधिकारी को बताए। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान ड्यूटी का काम बहुत जिम्मेदारी वाला होता है, इसलिए सभी अधिकारी और कर्मचारी पूरी ईमानदारी अपनी ड्यूटी का निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान केंद्रों पर शौचालय और बिजली-पानी की व्यवस्था भी दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए। एसपरी चंद्रमोहन ने चुनाव के दौरान सुरक्षा को लेकर मतदान केंद्रों और मतगणना केंद्र का जायजा लिया।
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग / SANJEEV SHARMA
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।