पलवल : स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र का डीसी नेहा सिंह ने किया निरीक्षण

पलवल : स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र का डीसी नेहा सिंह ने किया निरीक्षण
WhatsApp Channel Join Now
पलवल : स्ट्रॉन्ग रूम व मतगणना केंद्र का डीसी नेहा सिंह ने किया निरीक्षण


पलवल, 26 अप्रैल (हि.स.)। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त नेहा सिंह ने शुक्रवार को संबंधित अधिकारियों के साथ डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय कॉलेज में बनाए गए ईवीएम स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होने चाहिए। उन्होंने कहा कि समय रहते स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र में तमाम सुव्यवस्थित प्रबंध पूरे कर लिए जाएं। स्ट्रांग रूम के दरवाजें व खिड़कियां दुरुस्त होनी चाहिए।

उन्होंने चुनाव से संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र में बिजली, पीने के पानी, साफ-सफाई की समूचित व्यवस्था ठीक ढंग से होनी चाहिए। इसके साथ-साथ सुरक्षा में कोई कोताही न बरती जाए, इसके लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों लगवाएं जाएं। इस अवसर पर पलवल के एसडीएम नरेंद्र कुमार, हथीन के एसडीएम संदीप अग्रवाल, होडल के एसडीएम रणवीर सिंह, सीटीएम अप्रतिम सिंह व नायब तहसीलदार चुनाव कुलदीप आदि मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त/संजीव

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story