पलवल : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बनचारी गांव से शुरू किया रात्रि ठहराव कार्यक्रम

WhatsApp Channel Join Now
पलवल : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बनचारी गांव से शुरू किया रात्रि ठहराव कार्यक्रम


पलवल : उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने बनचारी गांव से शुरू किया रात्रि ठहराव कार्यक्रम


पलवल, 16 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ के नेतृत्व में जिला प्रशासन ने बुधवार से बनचारी गांव से रात्रि ठहराव कार्यक्रमों की शुरुआत की, जिसमें पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने भी प्रमुखता से हिस्सा लिया। इस दौरान करीब 90 शिकायतें प्रस्तुत की गई, जिनमें से लगभग 50 प्रतिशत शिकायतों का मौके पर ही निवारण किया गया।

उपायुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री ने यह बेहतरीन व्यवस्था की है, जिसके तहत पुलिस व प्रशासन के साथ विभागीय अधिकारी-कर्मचारी स्वयं ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के लिए आये हैं। मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार लोगों के घर द्वार पर जाकर ही उनकी समस्याओं की सुनवाई कर समाधान करवाया जा रहा है। ग्रामीणों को इसका पूर्ण लाभ उठाना चाहिए। रात्रि ठहराव से जमीनी स्तर पर समस्याओं की जानकारी व वास्तविक स्थिति का पता चलता है। इससे ग्रामीणों व अधिकारियों के बीच की दूरी खत्म होगी।

उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कहा कि रात्रि ठहराव के दौरान ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान के साथ उन्हें सरकार की जनहितकारी योजनाओं की जानकारी भी दी जा रही है। ग्रामीणों को विभिन्न विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर उनका लाभ उठाना चाहिए।

गैरहाजिर अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के दिए निर्देशरात्रि ठहराव कार्यक्रम में नदारद रहने वाले अधिकारियों के विरुद्ध उपायुक्त डा. हरीश कुमार वशिष्ठ ने कड़ा संज्ञान लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि अनुपस्थित अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किये जायें। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी अधिकारी हिस्सा लेकर प्रमुखता से ग्रामीणों की समस्याओं का निपटारा करें।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक चंद्रमोहन ने पुलिस विभाग से संबंधित शिकायतों की सुनवाई करते हुए समाधान के लिए संबंधित पुलिस अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए। रात्रि ठहराव कार्यक्रम में सरपंच सीताराम ने अधिकारियों के साथ गणमान्य व्यक्तियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ जितेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, नगराधीश अप्रतिम सिंह, शुगर मिल के एमडी विकास यादव, डीएसपी कुलदीप सिंह, डीडीपीओ उपमा अरोड़ा आदि अधिकारी-कर्मचारी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग

Share this story