पलवल: युवक की धोखे से निगला जहर, हुई मौत
पलवल, 6 जनवरी (हि.स.)। पलवल के गांव हसनपुर में एक 29 वर्षीय युवक ने धोखे से जहर निगल लिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हसनपुर थाना पुलिस ने मृतक के भाई के बयान पर कार्रवाई कर शव का पोस्टमॉर्टम कर परिजनों को सौंप दिया।
मिली जानकारी अनुसार हसनपुर के वार्ड नंबर एक निवासी भगवत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उसका भाई विनोद मजदूरी का कार्य करता था। उसकी तबीयत खराब थी। दवाई के स्थान पर उसने भूलवश कोई जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी तबीयत खराब हो गई। विनोद को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई।
पलवल पुलिस प्रवक्ता संजय कादियान ने शनिवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि मृतक के परिवार के अनुसार दी गई शिकायत के आधार पर पर पोस्टमॉर्टम कार्रवाई की गई है। मामले की जांच की जा रही है। परिजनों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। फिलहाल मामले में धारा 174 के तहत कार्यवाही की गई है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।
हिन्दुस्थान समाचार/ गुरुदत्त
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।